सुख-दुःख में हर नागरिक के साथ है भाजपा की सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

Vikas Yatra: BJP government is with every citizen in happiness and sorrow - Govind Singh Rajput
सुख-दुःख में हर नागरिक के साथ है भाजपा की सरकार : गोविंद सिंह राजपूत
विकास यात्रा सुख-दुःख में हर नागरिक के साथ है भाजपा की सरकार : गोविंद सिंह राजपूत
हाईलाइट
  • ग्रामवासियों ने किया विकास यात्रा का स्वागत
  • लाखों के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
  • सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेरा
  • परासिया
  • रीक्षई
  • बिजौरा
  • मिडवासा
  • सागौनीपुरैना पहुंची विकास यात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेरा, परासिया, रीक्षई, बिजौरा, मिडवासा, सागौनीपुरैना पहुंची विकास यात्रा में जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार हर नागरिक के सुख-दुःख में उसके साथ है। विकास कार्यों से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली सरकार ने किसान सम्मान निधि देकर प्रदेश में किसानों का सम्मान बढ़ाया। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बच्चियों के लिये योजना बनाई, माताओं बहनों के लिये उज्जवला योजना से उनके आंसू पोंछे, स्वरोजगार योजना, मुद्रा लोन योजना, पथ विक्रेता योजना चलाकर बेरोजगारों के लिये रोजगार मुहैया कराकर बेरोजगारों को नई दिशा दी।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक समय था कि जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो ईलाज कराने के लिये लोग अपना घर बार तक बेच देते थे लेकिन अब आयुषमान कार्ड बनने से हर नागरिक को ईलाज की व्यवस्था करायी गई जिसमे 5 लाख रूपये तक की राशि ईलाज के लिये मुहैया करायी गई जिससे प्राईवेट अस्पतालों में अच्छे से अच्छा ईलाज लोगों के लिये मिलेगा। ऐसी अनेकों योजनाएं है जिनसे हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधरा है। मुफ्त खाद्यान वितरण योजना से हर पात्र हितग्राही को फ्री राशन दिया जा रहा है। होनहार बच्चों के लिये छात्रवृत्ति देकर विदेशों तक पढ़ाई की योजना भाजपा सरकार द्वारा बनाई गईं है। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के माध्यम से हजारों लोगों के काम किये गये कर्मचारी अधिकारियों ने गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर लोगों की समस्यायें निपटाई। इसी प्रकार विकास यात्रा भी ऐसा ही एक कार्यक्रम है जिसमें भाजपा द्वारा चलाई जा रहीं जन हितैषी योजनाओं से जनता को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है। विकास यात्रा में भी लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा विकास कार्य ही नहीं व्यक्तिगत लाभ भी नागरिकों को दिया जा रहा है।  

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र:

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों के लिये प्रमाण पत्र वितरित किये जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किये गये संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिये आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई साथ ही प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया जिन ग्रामीण जनों के आयुषमान नहीं बने थे उनके आयुषमान कार्ड बनाकर वितरित किये गये।  

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह औरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, हरनाम सिंह, डब्बू आठिया, कृष्णकुमार दुबे, डाॅ. प्रहलाद रैकवार, स्वतंत्र कुमार जैन, सरपंच शीलरानी, हरिशंकर, मुन्ना पांडेय, महेश यादव, किशन लोधी, राजकुमार, भगवानदास, शैलेन्द्र लोधी सहित नायाब तहसीलदार, सीईओ, ग्राम पंचायत सचिव सहित शासकीय विभाग अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Created On :   13 Feb 2023 2:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story