- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सिवनी: ग्राम बिहिरिया कंटेनमेंट...
सिवनी: ग्राम बिहिरिया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा छपारा विकासखण्ड के ग्राम बिहिरिया के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाऐ जाने पर संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए संक्रमित व्यक्ति के मकान को एपी सेंटर घोषित किया है तथा एपी सेंटर के आसपास की चिन्हांकित सीमा को 21 दिनों के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम (डीएसटी), कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कॉन्टंमेंट इनफोर्समेंट टीम (सीईटी), एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस), सुपरवाईजरी मेडिकल टीम, अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को होम कोरोनटाईन में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा उपरोक्त क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र में एक ही एन्ट्री पाइंट और एक ही एक्जीट पॉईंट बनाया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम को संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने तथा उन्हें कोरोनटाईन करने के निर्देश दिए गए हैं। एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस) को कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक रहवासियों का घर-घर जाकर सर्वेलंस करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी कार्य जिला सर्वेलेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में किए जायेंगे इसके लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी लखनादौन को नोडल अधिकारी (इन्सीडेंट कमाण्डर) नियुक्त किया गया है। प्रतिदिन होम क्वारंटाईन व्यक्तियों को फोन /वीडियो कॉल के माध्यम से काउंसलिंग हेतु काउंसलिंग दल का गठन किया गया है। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा को उक्त क्षेत्र को सेनिटाईज कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलिवरी का दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री मौरिशनाथ को सौंपा गया है। कन्टेनमेंट क्षेत्र के डाटा के विश्लेषण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा कर प्रबंधक ई गवर्नेस सोसायटी सिवनी श्री राहुल शिवहरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Created On :   23 July 2020 6:39 PM IST