आए दिन टूट रहे विद्युत तारों से ग्रामवासी भयभीत

Villagers are afraid of broken electrical wires every day
आए दिन टूट रहे विद्युत तारों से ग्रामवासी भयभीत
पन्ना आए दिन टूट रहे विद्युत तारों से ग्रामवासी भयभीत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के ग्राम बराछ में आए दिन टूट रहे विद्युत तारों की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी जगदीश सिंह यादव ने बताया कि आए दिन बेवजह तार टूट रहे हैं जिसकी कई बार सूचना और शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार विद्युत तार टूटने से चपेट में आकर पशुओं की मौत हो चुकी है इसके बाद भी बिजली विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया गया है कि क्षेत्र में पुराने विद्युत तार लगे हुए हैं जो टूटने पर विद्युत कर्मियों द्वारा दोबारा जोड़ दिए जाते हैं। इस प्रकार यहां के अधिकांश तार जगह-जगह से टूटे और जुड़े देखे जा रहे हैं। विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने और टूटे जुड़े विद्युत तारों को बदलकर गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करना जनहित में होगा अन्यथा कोई हादसा होने पर विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 

Created On :   2 March 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story