- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- घरों तक पानी नहीं पहुंचने के बाद...
घरों तक पानी नहीं पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मंत्री से की शिकायत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। हर घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री नल-जल योजना में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) द्वारा ग्राम पंचायत चुहिरी में काम पूरा हुए बिना ही योजना पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया। इधर, अधूरे काम के बाद ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा तो परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को अंचल के दौरे पर पहुंचे आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह को परेशानी बताई।
आरोप लगाया कि चुहिरी गांव में नल-जल योजना का काम कर रहे ठेकेदार ने खुलेआम मनमानी बरती। काम पूरा नहीं हुआ और योजना पंचायत को हैंडओवर हो गई। इस मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। अब प्रतिदिन ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने फौरन जांच के निर्देश दिए। जानकर ताज्जुब होगा कि इस मामले में मंगलवार को पीएचई के इंजीनियर अजय श्रीवास्तव को गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। अब बुधवार को चुहिरी पहुंचने की बात कह रहे हैं।
36 लाख रुपए की लागत से 2 नलकूप और पाइप बिछाने का काम
चुहिरी के ग्रामीणों ने बताया कि यहां 36 लाख रुपए ही लागत से नल-जल योजना विस्तार का काम किया गया। इसमें दो नलकूप खनन के साथ ही पाइप लाइन विस्तार का काम हुआ। काम के दौरान ठेकेदार ने मानकों का पालन नहीं किया। कई स्थान ऐसे जहां पाइप बाहर हैं। नलों पर टोटियां नहीं लगी है। कई घरों तक पाइप नहीं पहुंचा।
दियापीपर में बह जाता है सैकड़ों लीटर पानी
ग्राम पंचायत दीयापीपर में नल-जल योजना में कई स्थानों पर लीकेज के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बह जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या ठीक करने के लिए कई बार शिकायत के बाद समाधान नहीं हुआ।
उधिया में कई घरों तक नहीं बिछी पाइप लाइन, जहां पानी वहां फोर्स कम
जल जीवन मिशन योजना में ग्राम पंचायत उधिया में हुए काम में कई घरों तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। इतना ही नहीं जिन घरों तक पाइप लाइन बिछी है और पानी पहुंच रहा है तो फोर्स कम होने से जरुरत का पानी नहीं मिल रहा है।
-चुहिरी में समस्या दूर करने के लिए सब इंजीनियर को भेजा गया है। जल्द ही सभी घरों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
एबी निगम कार्यपालन यंत्री पीएचई
Created On :   2 Nov 2022 2:08 PM IST