गांव के लोगों ने पकड़े रेत से भरे चार ट्रक आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया 

Villagers handed over four sand-loaded truck with four accused to police
गांव के लोगों ने पकड़े रेत से भरे चार ट्रक आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया 
गांव के लोगों ने पकड़े रेत से भरे चार ट्रक आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द किया 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौदा क्षेत्र में ट्रक में रेत भरकर ले जा रहे चार आरोपियों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया। बाद उन्हें मौदा पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि, आरोपी बिना रॉयल्टी दिए ट्रकों में रेत लादकर ले जा रहे थे। मौदा थाने से करीब 10 किमी दूर भामेवाड़ा क्षेत्र में 3 जुलाई को देर रात गांव के लोगों ने ट्रक क्र.-एम.एच.-36-ए.ए.-4435, एम.एच.-36- ए.ए.-1434, एम.एच.-36-ए.ए.-1471 व एम.एच.-40-ए.के.-6165 को रेत लादकर ले जाते हुए रोका। आरोपी सतीश रामेश्वर गभने,  अनमोल गणेश मलेवार, सोनू वामन बुराडे  और भोजराज मनीराम मेहर, दहेगांव निवासी उक्त ट्रकों में करीब 25 हजार की अवैध रेत लादकर ले जा रहे थे। आरोपियों से 4 ट्रक, 5 ब्रॉस अवैध रेत  व 2 कार सहित करीब  90,05,000 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

अभी नहीं खुलेगा करांडला गेट

नागपुर. उमरेड-पवनी-करांडला अभयारण्य का करांडला गेट अगले आदेश तक बंद ही रहेगा। इसे 4 जुलाई से खोला जाना था, लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध और नवेगांव ग्राम पंचायत तथा महाराष्ट्र राज्य अभयारण्य गाइड यूनियन की मांग पर यह निर्णय लिया गया है।

ग्रामीण कर रहे थे विरोध 

कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में मार्च महीने से जंगल सफारियों को बंद कर दिया गया है। अनलॉक-2 के साथ ही रोजगार के उद्देश्य से राज्य व विदर्भ अंतर्गत जंगल सफारियों को कुछ नियम व शर्तों के साथ खोला जा रहा है। इसमें नागपुर जिला अंतर्गत उपरोक्त जंगल सफारी को भी 4 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया गया था, इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा गांववाले महसूस कर रहे थे। चूंकि सफारी में ले जाने वाले गाइड और जिप्सी चालक इन्हीं गांवों के हैं, इसलिए गांववाले वन विभाग से लगातार गेट नहीं खोलने की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक पेंच व्याघ्र प्रकल्प, नागपुर ने अभी गेट बंद रखने का आदेश दिया है।
 

Created On :   5 July 2020 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story