- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सुर्खियों में रहा वायरल वीडियो -...
सुर्खियों में रहा वायरल वीडियो - एसआई लाइन अटैच चर्चाओं में
ग्वारीघाट क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में शोर-शराबा होने पर मचा था बवाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में बीती रात एक मकान में जन्मदिन पार्टी के दौरान होने वाले शोर-शराबे को लेकर जमकर बवाल मचा रहा। हंगामे के चलते पार्टी में शामिल होने पहुँचे एसआई व उसके एक साथी को लोगों की भीड़ ने घेर लिया और थाने पहुँचाया था। इस घटना के दौरान भीड़ से घिरे एसआई का जो वीडियो वायरल हुआ वह चर्चाओं में था। इसको लेकर एसपी ने संदेही एसआई को लाइन अटैच करते हुए सीएसपी केंट को जाँच सौंपी गई है। इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि पोलीपाथर स्थित एक मकान में होने वाली गतिविधियों पर आपत्ति जताते हुए, लोगों की भीड़ जमा है। सूचना पर पहुँची पुलिस को पता चला कि मकान में रहने वाली महिला अपने पति से अलग अपनी दो बेटियों व बेटे के साथ रहती है। उस महिला के पनागर थाने में पदस्थ एसआई से जान पहचान है। रविवार को महिला की बेटी का जन्मदिन था, उसमें एसआई अपने एक साथी को लेकर पहुँचा था। जन्मदिन पार्टी में शोर-शराबा होने पर लोगों ने आपत्ति जताई, इस बात को लेकर हंगामा हुआ था। वहीं क्षेत्र में रहने वाली महिला कमला बाई ने थाने में शिकायत देकर बताया कि महिला के घर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बीती रात इस बात पर आपत्ति जताने पर उसके घर पहुँचे दो लोगों में से एक मकान मालिक की छत पर चढ़कर उसके मकान में कूदा था, जिससे मकान मालिक के घर में लगी ग्रिल व उसके मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत को जाँच में लिया है।
सीएसपी केंट करेंगी जाँच
इनका कहना है
पोलीपाथर क्षेत्र में बीती रात हुए हंगामे के दौरान एसआई के नशे की हालत में होने पर उसे लाइन अटैच कर प्रकरण की जाँच सीएसपी केंट भावना मरावी को सौंपी गई है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   23 Feb 2021 2:37 PM IST