वर्चुअली शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री ने कहा- एक दूसरे के पर्याय हैं सेब और कश्मीर

Virtually launched Apple Festival, Union Minister said - Apple and Kashmir are synonymous with each other
वर्चुअली शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री ने कहा- एक दूसरे के पर्याय हैं सेब और कश्मीर
सेब महोत्सव वर्चुअली शुभारंभ, केन्द्रीय मंत्री ने कहा- एक दूसरे के पर्याय हैं सेब और कश्मीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरूवार को श्रीनगर में पहली बार आयोजित सेब महोत्सव का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के कृषि व संबद्ध क्षेत्र के विकास तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। उन्होने कहा कि सेब और कश्मीर एक दूसरे के पर्याय हैं। तोमर ने कहा कि सेब कश्मीर का मुख्य फसल है और यह महत्वपूर्ण आयोजन यहां के सेब उत्पादकों व अन्य हितधारकों को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेगा। उन्होने बताया कि 2.2 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक के वार्षिक उत्पादन के साथ यहां का सेब राष्ट्रीय उत्पादन का 87 प्रतिशत योगदान देता है तथा जम्मू कश्मीर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी की आजीविका से जुड़ा हुआ है। केन्द्रीय मंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि राज्य में एक विशेष योजना के तहत 2300 हेक्टेयर क्षेत्र में उच्च घनत्व वृक्षारोपण किया जा चुका है व उच्च घनत्व रोपण सामग्री के लिए सबसे बड़ा संगरोध केन्द्र भी खोला जा रहा है।

Created On :   28 Oct 2021 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story