समाज की नई पीढ़ी भी जाने करवा चौथ का महत्व

Vishwa Sindhi Seva Sangam - New generation of society should also know the importance of Karva Chauth
समाज की नई पीढ़ी भी जाने करवा चौथ का महत्व
विश्व सिंधी सेवा संगम समाज की नई पीढ़ी भी जाने करवा चौथ का महत्व

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम की पूर्व नागपुर महिला टीम ने होटल में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व नागपुर महिला टीम की अध्यक्ष अर्चना छाबरिया द्वारा समाज की नई पीढ़ी को करवाचौथ के महत्व की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कृशा मोटवानी, एडवोकेट मीरा भमभवानी, साक्षी थारवानी, कंचन चंदवानी, हितिशा मुलतानी, भावना दयानी, रुपा तनवानी  उपस्थित थीं। 

विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन 

कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिता के अंतर्गत वीएसएसएस परमसंुदरी, करवाचौथ क्वीन, लेडी ऑफ दी सांझ, ओल्ड इज गोल्ड, बेस्ट हेयर स्टाइल, कैटवॉक लेडी, जोड़ी नं-1, बेस्ट स्माइल, स्टाइलिश लेडी, स्वीट 16, नेचुरल ब्यूटी और टॉलेस्ट ब्यूटी आदि का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ. हिना मुनियार, डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी, कंचन जग्यासी, करिश्मा मोटवानी, भविष्या अनवानी थीं। 

इन्होंने जीता पुरस्कार 

प्रतियोगिता में वीएसएसएस परमसुन्दरी कशिश सच्चानी, करवाचौथ क्वीन दिव्या बत्रा, लेडी ऑफ सांझ सोनल कटारिया, टॉलेस्ट ब्यूटी साक्षी थारवानी, बेस्ट स्टाइलिश सपना मोटवानी, ओल्ड इज गोल्ड सुनीता जेसवानी, बेस्ट जोड़ी संगीता चावला-रितिका भोजवानी, बेस्ट हेयर चाहत चुग, स्वीट 16 निशिता ठाकुर, मृगनयनी मनीषा मोटवानी, स्वीट स्माइल वर्षा खिलनानी, कैटवॉक मुस्कान ठाकुर विजेता रहीं। 

 

Created On :   24 Oct 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story