वर्षाकालीन समय में वृहस्पति कुण्ड जाना प्रतिबंधित

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । पन्ना जिले के पहाडीखेरा में करीब ०६ किमी दूर वृहस्पति मुनि की तपोस्थली वृहस्पति कुण्ड बडा ही रमणीक स्थल है। जहां बारिश के मौसम में करीब पांच सौ फिट ऊंचाई से गिरने वाले पानी के प्रपात की मनोहारी छटा को देखने के लिए सतना, छतरपुर, रीवा, जबलपुर, कानपुर व बांदा के पर्यटक व दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है परंतु विगत दो वर्षों से वर्षाकालीन समय में हो रही र्दुघटनाओं के कारण पर्यटक असमय काल के गाल में समा रहे हैं। जिस कारण शासन के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर द्वारा वृहस्पति कुण्ड में जाना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वृहस्पति कुण्ड जो बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। जो बहुत सुंदर और रमणीक होने के साथ-साथ बहुत ही खतरनाक स्थल है। जहां विगत दो वर्षों से वर्षाकालीन समय में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ असमय र्दुघटनायें हो चुकी हैं क्योकि नीचे जाने का रास्ता बडा ही संकीर्ण हैं जो वर्षाकालीन समय में और भी खतरनाक हो जाता है। क्योंकि संकीर्ण रास्ते में पानी गिरने से काई और फिसलन के कारण जाने वाले पर्यटकों को खतरा हो सकता है और कभी भी कोई बडी अनहोनी घटना घट सकती है। जिस कारण थाना ्रपभारी बृजपुर बखत सिंह द्वारा आने वाले पर्यटकों से आगामी वर्षाकालीन समय तक न जाने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति आदेश को नहीं मानता है और उल्लघन करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   29 July 2022 5:01 PM IST