विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में शुमार होगी वीएनआईटी, 15वें दीक्षांत समारोह में सुयश नीलावार को मिला गोल्ड मेडल

VNIT will be among world class educational institutions
विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में शुमार होगी वीएनआईटी, 15वें दीक्षांत समारोह में सुयश नीलावार को मिला गोल्ड मेडल
विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में शुमार होगी वीएनआईटी, 15वें दीक्षांत समारोह में सुयश नीलावार को मिला गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत सरकार ने देश में 20 विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान तैयार करने का निर्णय लिया है। ताकि विश्व के टॉप 100 संस्थानों में भारतीय यूनिवर्सिटी अपनी जगह बना सके। वीएनआईटी अध्यक्ष विश्राम जामदार ने बताया कि संस्था को उस सूची में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाएगा। शुक्रवार को 15वें दीक्षांत समारोह के मौके पर जामदार ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि, उन्होंने उत्तर अमेरिका के 3 यूनिवर्सिटी का हाल ही में दौरा किया है। जिसमें इलनॉइस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ वीएनआईटी का करार हो चुका है। शेष दो यूनिवर्सिटी के साथ जल्द ही बात आगे बढ़ेगी। उन्होंने विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान के विशेष अधिकारों का जिक्र भी किया। ऐसे यूनिवर्सिटी को पूर्ण स्वायत्तता प्राप्त है। यहां कोई भी सरकारी दखल नहीं होगा। ऐसे संस्थानों को अनुदान भी भरपूर प्राप्त होता है। वीएनआईटी डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र चौधरी ने संस्थान की 2016-17 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट और टीचर उपस्थित थे। 

नीलावार को गोल्ड मेडल
बी.टेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सुयश सुधीर नीलावार को 9.84 के सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने के लिए सर विश्वेश्वरैय्या गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसी तरह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा अर्चना वी. को 9.29 सीजीपीए प्राप्त करने पर सर्वाधिक मेडल प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में संस्थान 62 डॉक्ट्रेट ऑफ फिलॉस्फी, 3 मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर रिसर्च, 312 एम.टेक, 37 मास्टर ऑफ साइंस, 649 बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और 66 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्रियां प्रदान की गई। इस वर्ष संस्थान ने शोधार्थी विद्यार्थियों को 105 मेडल और अवार्ड प्रदान किए।

Created On :   16 Sept 2017 8:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story