- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर-अमरावती-अकोला सहित 14 ...
नागपुर-अमरावती-अकोला सहित 14 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की नागपुर, अमरावती और अकोला समेत 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रभागवार मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। अब मतदाता ट्रू-वोटर मोबाइल एप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकेंगे। इसके साथ ही एप के जरिए 1 जुलाई तक आपत्ति व सुझाव दाखिल किया जा सकेगा। सोमवार को राज्य चुनाव आयोग यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी। मदान ने कहा कि नागपुर, अकोला, अमरावती, नाशिक, मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर और कोल्हापुर महानगर पालिका चुनाव के लिए प्रभागवार मतदाता सूची प्रकाशित की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार की गई 31 मई की विधानसभावार मतदाता सूची के आधार पर प्रभागवार वोटर लिस्ट बनाई गई है। जिस पर 1 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकेंगे। मतदाता ट्रू-वोटर मोबाइल में एप अपना नाम ढुंढ सकेंगे। इसके अलावा प्रभागवार मतदाता सूची संबंधित महानगर पालिका कार्यालय अथवा उसकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जिसमें मतदाता अपने नाम खोज सकेंगे। मदान ने बताया कि किसी मतदाता का नाम गलत प्रभाग में चले जाने अथवा विधानसभा की मतदाता सूची में नाम होने के बाद भी मनपा के वोटर लिस्ट में नाम न होने पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। ऐसी आपत्तियों के जल्द से जल्द निपटारे के लिए राज्य चुनाव आयोग ने एक फॉर्म तैयार किया गया है। जिसके द्वारा मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। वहीं ट्रू-वोटर मोबाइल में एप पर भी आसानी से आपत्ति दाखिल किया जा सकता है।
Created On :   27 Jun 2022 6:42 PM IST