धुलिया विधान परिषद सीट पर 1 दिसंबर को मतदान, लॉकडाउन की वजह से था टला 

Voting on Dhulia Legislative Council seat on 1 December, postponed due to lockdown
धुलिया विधान परिषद सीट पर 1 दिसंबर को मतदान, लॉकडाउन की वजह से था टला 
धुलिया विधान परिषद सीट पर 1 दिसंबर को मतदान, लॉकडाउन की वजह से था टला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की धुलिया-नंदुरबार स्थानीयप्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। इस सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। जबकि चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया जाएगा।मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के तारीख काएलान किया। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अमरीश पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार अभिजीत पाटील के बीच सीधी टक्कर है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए धुलिया-नंदूरबार नगर निकायों को मिलाकर कुल 437 मतदाता हैं। इस सीट पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल एक जनवरी 2022 तक रहेगा। चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण मतदान को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार चुनाव से संबंधित प्रत्येक कार्य के दौरान हर व्यक्ति को मास्क पहनना पड़ेगा। चुनाव के लिए बूथ के प्रवेश द्वार पर सभी लोगों की थर्मल स्कैंनिंग की जाएगी। सभी स्थानों पर सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे।

इससे पहले विधान परिषद की इस सीट से कांग्रेस की ओर से अमरीश पटेल विधायक थे लेकिन विधानसभा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने के कारण पटेल ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधान परिषद की यह सीट 1 अक्टूबर 2019 को रिक्त हो गई थी। इसके पहले इस सीट पर 30 मार्च को उपचुनाव घोषित किया गया था। इसके लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। लेकिन कोरोना संकट के कारण चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने एक दिसंबर को मतदान कराने का फैसला लिया है। 

 

Created On :   17 Nov 2020 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story