महाराष्ट्र में भी रोचक हुआ राज्यसभा चुनाव, BJP ने उतारे 3 की बजाय 4 प्रत्याशी

Voting will not be possible for 6 seats in Rajya Sabha election
महाराष्ट्र में भी रोचक हुआ राज्यसभा चुनाव, BJP ने उतारे 3 की बजाय 4 प्रत्याशी
महाराष्ट्र में भी रोचक हुआ राज्यसभा चुनाव, BJP ने उतारे 3 की बजाय 4 प्रत्याशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र से रिक्त हो रही राज्यसभा की 6 सीटों के लिए अब मतदान की नौबत नहीं आएगी। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 6 सीटों के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। BJP से पूर्व मंत्री नारायण राणे व केरल प्रदेश BJP अध्यक्ष वी मुरलीधरन व विजया रहाटकर और कांग्रेस से वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर ने सोमवार को विधानभवन पहुंच कर अपना नामांकन किया। इसके पहले BJP से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, शिवसेना से अनिल देसाई और राकांपा से वंदना चव्हाण ने नामांकन दाखिल किया था। इस तरह 6 सीटों के लिए फिलहाल 7 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

BJP से तीन की बजाय 4 प्रत्याशी
विधायकों की संख्या के लिहाज से BJP के पास तीन उम्मीदवारों की जीत के लिए पर्याप्त मत हैं। फिलहाल BJP की तरफ से चार लोगों ने नामांकन किया है। BJP सूत्रों के अनुसार रहाटकर डमी कंडिडेट हैं। एहतियात के तौर पर उनका नामांकन कराया गया है। रास उम्मीदवारों के लिए जारी BJP की अधिकृत सूची में रहाटकर का नाम नहीं है। 23 मार्च को मतदान की कराए जाने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। 15 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। रहाटकर को छोड़ कर सभी 6 उम्मीदवारों का राज्यसभा पहुंचना माना जा रहा है। केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।

जीत के लिए पर्याप्त वोटः अशोक चव्हाण
वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर के राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि मतदान की नौबत आई तो हमारे पास जीत के लिए पर्याप्त 41 विधायकों का वोट है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस विधायक निलेश राणे और कालीदास कोलंबकर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे? चव्हाण ने कहा कि फिलहाल हम उन्हें अपना ही मानकर चल रहे हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा के BJP उम्मीदवार नारायण राणे के पुत्र निलेश और राणे समर्थक दूसरे विधायक कोलंबकर फिलहाल तकनीकी रुप से ही कांग्रेस के साथ हैं। यदि मतदान की नौबत आई को कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

Created On :   12 March 2018 8:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story