- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोलर एनर्जी से चलने वाले ट्रांसमिशन...
सोलर एनर्जी से चलने वाले ट्रांसमिशन से गिद्धों पर रखी जा रही नजर
* पन्ना नेशनल पार्क में पहली बारगिद्धों को लेकर की जा रही रिसर्च
*मवेशियों को दी जाने वाली दर्द निवारक दवा बन रही इनके लिए काल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गिद्धों के जीवन को सुरिक्षत करने के लिए पन्ना नेशनल पार्क में विशेष रिसर्च चल रही है। वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की टीम यहां 11 गिद्धों पर रिसर्च कर रही है। वैज्ञानिक के. सुरेश की निगरानी में चल रही इस रिसर्च में गिद्धों के रहन-सहन व अन्य गतिविधियों पर काम किया जा रहा है। बताया गया है कि देश के कई नेशनल पार्क घूमने के बाद कुछ माह पूर्व श्री सुरेश पन्ना नेशनल पार्क पहुँचे, यहाँ उन्हें 11 गिद्धों का एक झुंड मिला। उन्होंने पन्ना नेशनल पार्क के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा और वन्य प्राणी विशेषज्ञ जबलपुर के मनीष कुलश्रेष्ठ की मदद से इन गिद्धों को ट्रंक्युलाइज्ड किया और इनके पंखों के बीच डेढ़-डेढ़ इंच के ट्रांसमिशन फिट किए। सोलर एनर्जी से चलने वाले ये ट्रांसमिशन सेटेलाइट के जरिए वाइल्ड लाइफ टीम के कम्प्यूटर से जुड़े रहते हैं, जिससे गिद्धों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
Created On :   28 Jan 2021 3:11 PM IST