- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऐतिहासिक तांगे से बग्घी-घोड़े अलग
ऐतिहासिक तांगे से बग्घी-घोड़े अलग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। धरमपेठ स्थित ट्रैफिक पार्क चौक का नाम लगभग 150 वर्ष से तांगा स्टैंड था। लगभग 25 वर्ष पहले यहां पर बग्गी और घोड़ा की प्रतिकृति स्थापित की गई थी। कुछ दिन पहले चौक का मेंटनेंस किसी कंपनी को दिया गया। कंपनी द्वारा तांगा और घोड़ा उठाकर ट्रैफिक पार्क में फेंक दिया गया। चौक का नाम 150 वर्ष पहले तांगा स्टैंड था, लेकिन इसकी छवि को पूरी तरह धूमिल कर दिया गया। तांगा स्टैंड का नाम बदलकर महेश चौक भी कर दिया गया है।
सुध तक नहीं ली
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि लगभग 25 वर्ष से चौक में बग्घी और घोड़ा की प्रतिकृति स्थापित है। चौक का मेंटनेंस चल रहा है। काम करने वालों ने बग्घी और घोड़े को ट्रैफिक पार्क में फेंक दिया है। सुरक्षित रखने की बात तो दूर संबंधित विभाग ने सुध भी नहीं ली।
ट्रैफिक पार्क में अव्यवस्था
ट्रैफिक पार्क में सुबह-शाम वॉक और व्यायाम करने वाले लोग आते हैं, लेकिन पार्क के आसापास अव्यवस्था है। सड़क का मलबा निकालकर पार्क के मुख्य द्वार के पास डाल दिया गया है। मुख्य द्वार कचरा घर के समान बन गया है।
फेंका नहीं, रखा है
प्रकाश वराड़े,सहायक आयुक्त, धरमपेठ जोन मनपा के मुताबिक चौक का काम चल रहा है, इसलिए बग्गी और घोड़ा को ट्रैफिक पार्क में रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। पूरी जानकारी गार्डन विभाग से ही मिलेगी।
Created On :   12 Sept 2021 5:58 PM IST