82 हजार करोड़ का होगा वैनगंगा-पैनगंगा नदी जाेड़ प्रकल्प, जारी होगी निविदा

Wainganga-Panganga river interlinking project will be worth 82 thousand crores
82 हजार करोड़ का होगा वैनगंगा-पैनगंगा नदी जाेड़ प्रकल्प, जारी होगी निविदा
विधानसभा 82 हजार करोड़ का होगा वैनगंगा-पैनगंगा नदी जाेड़ प्रकल्प, जारी होगी निविदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वैनगंगा -पैनगंगा नदी जोड़ प्रकल्प के लिए 82 हजार करोड़ की लागत निर्धारित की गई है। प्रकल्प को वाशिम-बुलढाणा तक विस्तारित किया जाएगा। इस संबंध में एसएलडीसी अर्थात महाराष्ट्र स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद निविदा जारी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी। सदस्य श्वेता महाले व अन्य सदस्यों की ध्यानाकर्षण सूचना पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रकल्प विदर्भ में सिंचाई क्षमता बढ़ाने वाला अब तक का सबसे बड़ा प्रकल्प साबित होगा। इसमें 426 किमी क्षेत्र भूमिगत रहेगा। नागपुर, वर्धा, अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा को लाभ मिलेगा। वाशिम जिले को भी इस प्रकल्प में शामिल किया जा रहा है। वाशिम को लिफ्ट के माध्यम से पानी मिलेगा। बुलढाणा के घाट तक पानी ले जाने की योजना है। इससे विदर्भ की 5 लाख 72 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इनमें 25 प्रतिशत पूर्व विदर्भ और शेष पश्चिम विदर्भ की भूमि शामिल है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिलने पर राज्य सरकार ही इस प्रकल्प पर निधि खर्च करेगी। अधिक पानी होने की स्थिति में परभणी, हिंगोली तक पानी ले जाया जाएगा। प्रकल्प के संबंध में योजना प्रारूप तैयार है। निधि जुटाने के लिए योजना तैयार है। निर्धारित अवधि में इसे पूरा किया जाएगा। प्रकल्प प्रभावितों को योग्य मुआवजा दिया जाएगा। सदस्य राजेंद्र शिंगणे, दादाराव केचे, हरीश पिंपले भी चर्चा में सहभागी हुए।
 

Created On :   27 Dec 2022 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story