वेकोलि अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wakoli officer arrested for taking bribe
वेकोलि अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
कार्रवाई वेकोलि अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए वेकोलि वणी की निलजई खदान के इंचार्ज (सिविल इंजीनियर) बी. यू. वाघमारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर व कार्यालय की छानबीन जारी है। मामला दर्ज किया गया है।

नहीं पास कर रहा था बिल

एक ठेकेदार ने नायगांव मेन रोड वेकोलि परिसर में जीआई शीट लगाने व मरम्मत का कार्य किया था। उसका बिल पास करने के लिए वाघमारे 14 हजार रुपए मांग रहा था। बात 10 हजार में तय हुई। इस बीच ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जाल बिछाया आैर वणी एरिया में रिश्वत लेते हुए वाघमारे को गिरफ्तार किया। सीबीआई के डीआईजी एम. एस. खान के मार्गदर्शन में जांच जारी है।

Created On :   8 Oct 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story