सब्जी बाजार पुरानी जगह शिफ्ट करने की मांग, कृषि उपज मंडी के समक्ष अनाज रखने का संकट

Wardha - Demand to shift the vegetable market to the old place
सब्जी बाजार पुरानी जगह शिफ्ट करने की मांग, कृषि उपज मंडी के समक्ष अनाज रखने का संकट
वर्धा सब्जी बाजार पुरानी जगह शिफ्ट करने की मांग, कृषि उपज मंडी के समक्ष अनाज रखने का संकट

डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना के प्रकोप के कारण बाजार में होने वाली भीड़ को टालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के बजाज चौक स्थित सब्जी बाजार वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में शिफ्ट किया गया था। फिलहाल कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। इस के अलावा अब किसानों के माल की आवक शुरू हो रही है। वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में सब्जी बाजार आने से यहां किसानों का अनाज रखने में परेशानी निर्माण होने वाली है। इस कारण बाजार समिति में लगने वाला सब्जी बाजार बजाज चौक के  पहले के स्थान पर वापस शिफ्ट करने की  मांग बाजार समिति ने की है। फिलहाल जिले के सभी व्यवहार सुचारू हो गए हैं। एेसे में वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में शुरू सब्जी बाजार के कारण कृषि उपज बाजार समिति में माल की बिक्री करने आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपना माल कहा रखे एेसी समस्या किसानों के सामने उपस्थित हुई है। कुछ किसान वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में अपने सब्जी का माल लेकर आते हैं तो कुछ किसान बजाज चौक में जाते हैं। इस कारण संपूर्ण सब्जी बाजार एक ही स्थान पर आया तो किसानों व यहां सब्जी खरीदारी करने के लिए आने वाले नागरिकों को सुविधा होगी। कोरोना के प्रकोप के कारण जिला प्रशासन ने भीड़ टालने के लिए यह व्यवस्था की थी लेकिन यहां चिल्लर विक्रेताओं को जगह नहीं दी जाएगी, एेसा उस समय बताया गया था।  इसके बावजूद यहां थोक व चिल्लर सब्जी विक्रेताओं की भीड़ होती है। साथ ही इस बाजार में कोरोना के नियमों का बड़े पैमाने में उल्लंघन भी हो रहा है। इस ओर कृषि उपज बाजार समिति सहित जिला प्रशासन की ओर से अनदेखी हो रही है। बाजार समिति में स्थित कुछ शेड में आलू-प्याज विक्रेता द्वारा कब्जा कर लिया गया है। तो कुछ शेड पर यहां के व्यापारियों ने कब्जा किया है। इन शेड में उनकी दुकानंे होने से इस परिसर में अनाज का माल लेकर आने वाले किसानों को परेशानी हो रही है। फिलहाल की  स्थिति में बाजार समिति में अनाज की आवक कम है। इस कारण उतनी परेशानी नहीं होती लेकिन आगामी दिनों में सोयाबीन सहित कपास व अन्य अनाज की आवक बढ़ने वाली है। इस कारण अनाज खरीदी के समय अनाज रखने में समस्या निर्माण होने वाली है। एेसे में एेन समय पर बारिश आने पर अनाज भिगने   की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस कारण वर्धा कृषि उपज बाजार समिति  का सब्जी बाजार पहले के स्थान पर शिफ्ट करने की मांग समिति की ओर से की जा रही है।  एेसा नहीं होने पर अनाज को रखने के लिए अलग व्यवस्था करने की  मांग की जा रही है।

Created On :   13 Oct 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story