पूनम मॉल की स्लैब ढही , सुरक्षा कर्मी की मौत, खाली कराया मॉल

Wardhman nagar poonam mall collapsed one died nagpur
पूनम मॉल की स्लैब ढही , सुरक्षा कर्मी की मौत, खाली कराया मॉल
पूनम मॉल की स्लैब ढही , सुरक्षा कर्मी की मौत, खाली कराया मॉल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। वर्धमान नगर स्थित पूनम मॉल का सबसे ऊपर का स्लैब देर रात गिर गया। स्लैब में एक सुरक्षा गार्ड (जयप्रकाश शर्मा) की दबने से मौत हो गई। एक महिला के घायल होने की जानकारी है, जिसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। मॉल का स्लैब गिरने के साथ ही इमारत का पिछला हिस्सा भी तिरछा हो गया। फिलहाल मॉल के किसी भी वक्त गिरने की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए संपूर्ण मॉल को खाली कराया गया। जिस समय स्लैब गिरा, उस समय मॉल की कुछ दुकानें शुरू होने की जानकारी है जबकि थियेटर काफी समय से बंद है। जैसे ही स्लैब गिरने और मॉल एकतरफ झुकने की जानकारी मिली, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भागते-दौड़ते लोग बाहर की ओर निकले। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने मॉल को चारों ओर से घेर कर सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।  

पानी का रिसाव मुख्य कारण

स्लैब गिरने के कुछ कारण सामने आए हैं। बताया गया कि ऊपरी माले पर पानी की टंकी थी, जहां से पानी का रिसाव हो रहा था। पानी के रिसाव के कारण स्लैब और इमारत का पिछला हिस्सा कमजोर हो गया था। कमजोर होते-होते शुक्रवार देर रात अचानक स्लैब ढह गया। स्लैब ढहने के साथ इमारत का पिछला हिस्सा एक तरफ झुक गया। फिलहाल दमकल विभाग ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर वहां जाने से सभी को रोक दिया है।

नदी में डूबने से सुरक्षा गार्ड की मौत

नया पुलिस थाना अंतर्गत भूषण नगर, न्यू येरखेड़ा निवासी एक सुरक्षा गार्ड की गुरुवार को कन्हान नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को शाम करीब 4 बजे अम्मा की दरगाह के सामने नदी में कन्हान की दिशा से एक व्यक्ति बहकर आने की खबर कन्हान पुलिस को मिली।  खबर मिलते ही पुलिस सहायता कार्य में जुट गई। पुलिस ने जैसे-तैसे उस व्यक्ति को बाहर निकाला लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक का नाम मदन संतोषराव खोडे (50), न्यू येरखेड़ा निवासी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक मदन मो. अली बी.एड. महाविद्यालय में बतौर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना का समय ड्यूटी का था, लेकिन वह कन्हान नदी के तट पर कैसे पहुंचा और पानी में कैसा डूबा। इन सारे तथ्यों को जानने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव कामठी के उपजिला अस्पताल भेज दिया है।

Created On :   17 Aug 2019 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story