मध्यप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर आठवले ने कहा कि भाजपा को किसी को फोड़ने की आवश्यकता नहीं है। जबकि कांग्रेस गुजरात, राजस्थान, झारखंड व छत्तीसगढ़ में अन्य दल के विधायकों को अपने साथ करने का प्रयास कर रही है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में देश का विकास नहीं हो सकता है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनावश्यक आरोप लगाकर अपनी छवि खराब कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर काे पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विचार चल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के एक दल को इस संबंध में आश्वासन दिया है। लंदन में आंबेडकर स्मारक के लिए नई अनुमति मिल गई है। पत्रकार वार्ता में भूपेश थूलकर, राजन वाघमारे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बाबासाहब आंबेडकर विरोधी नहीं
पालकमंत्री नितीन राऊत के वक्तव्य को लेकर विवाद पर आठवले ने कहा कि बाबासाहब आंबेडकर ब्राम्हण समाज के विरोधी नहीं थे। उनके सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन को ब्राम्हणों ने भी सहयोग दिया था। किसी भी जाति समाज के बारे में विवादित वक्तव्य नहीं दिया जाना चाहिए। आठवले ने कहा-बाबासाहब ने ब्राम्हण कन्या से विवाह किया था। मेरी पत्नी भी ब्राम्हण है। ब्राम्हणवाद का विरोध किया जाना चाहिए। लेकिन अब भाजपा भी ब्राम्हणवादी या केवल ब्राम्हणों की पार्टी नहीं है। मेरे दल में ब्राम्हण आघाड़ी है।