- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वारंट लाया है...गवाह है तेरे पास......
वारंट लाया है...गवाह है तेरे पास... आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाडा। वारंट लाया है..., गवाह हैं तेरे पास कुछ इसी डायलॉग पर बदमाशों ने थाने के अंदर बंदीगृह के सामने वीडियो बनाया और वायरल कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है, वहीं इन आरोपियों का वीडियो काफी शेयर हो रहा है और लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।
यह है पूरा मामला-
दमुआ थाने के बंदी गृह के सामने एक आरोपी ने अपना रौब दिखाते हुए फिल्मी डायलॉग के साथ एक वीडियो बनाया और टिकटॉक पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है, हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है। दरअसल मामला कुछ यूं है कि इंदिरा चौक दमुआ में सोमवार रात नशे में धुत तीन युवकों ने एक दुकानदार के बेटे के साथ मारपीट की। मारपीट की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले गई थी। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था।
सभी आरोपियों ने बनाया वीडियो-
पुलिस ने तीनों आरोपी संदीप उर्फ अन्ना, रोहित पचौरी और मनीष साहू को थाने लाकर बंदी गृह के सामने बैठा दिया था। बंदी गृह के सामने मोबाइल से रोहित ने वीडियो बनाया और टिकटाक पर अपलोड कर दिया। थाने के अंदर वीडियो बनाना और उसे वायरल करना पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पुलिस ने पीडि़त भूपेन्द्र की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों का कहना है-
भूपेन्द्र यादव की शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ दमुआ थाने में अपराध दर्ज किया गया है। इनमें से अन्ना आदतन अपराधी हैं। थाने के बंदी गृह के सामने वीडियो बनने की जानकारी नहीं मिली है। वीडियो देखने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
एसके सिंह, एसडीओपी, जुन्नारदेव
Created On :   26 Sept 2019 11:09 PM IST