पांच वर्षों से किराना दुकान से कर रहा था गांजे का व्यापार, गिरफ्तार

Was doing ganja business from grocery shop for five years, arrested
पांच वर्षों से किराना दुकान से कर रहा था गांजे का व्यापार, गिरफ्तार
44 हजार का गांजा जब्त ब्यौहारी पुलिस की कार्रवाई पांच वर्षों से किराना दुकान से कर रहा था गांजे का व्यापार, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । नशे के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते 9 माह में जिले में तीन करोड़ 60 लाख से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। ताजा घटनाक्रम में ब्यौहारी पुलिस ने 4 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 44 हजार रुपए के गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराने की दुकान से पांच वर्षों से गांजे का व्यापार कर रहा था।  21 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बराछ पूरन टोला में सुनील पटेल पिता रामनरेश पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी बराछ अपनी किराने की दुकान में मादक पदार्थ गांजा ग्राहकों को बेचने के लिए भारी मात्रा में रखा है। कार्रवाई के लिए तत्काल टीम रवाना की गई। ग्राम बराछ मेंं दुकान दबिश देने पर सुनील पटेल भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसके पकड़ लिया। दुकान की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी में 4 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 44 हजार रुपए मिला। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह करीब 5 वर्ष से अपनी किराना दुकान मे गांजा रखकर ग्राहकों को बेचता है। गांजा लाकर एक व्यक्ति आकर चोरी छुपे दे जाता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।
इस वर्ष 23 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त
जिले में नशे के खिलाफ इस वर्ष बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की अगुवाई में जनवरी से अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस के 77 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं 23 क्विंटल से अधिक गांजा, 3000 नग कोरेक्स/ऑनरेक्स कफ सिरप, 392 नग नशीले इंजेक्शन, 1205 नशीले टैबेलेट सहित कुल 3 करोड़ 60 लाख से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जिले के बाहर के नशीले पदार्थों के व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Created On :   23 Oct 2021 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story