3.48 करोड़ रुपए में नीलाम हुईं वासनकर समूह की प्रापर्टी

Wasankar Group property, which was auctioned in 3.48 crores
3.48 करोड़ रुपए में नीलाम हुईं वासनकर समूह की प्रापर्टी
3.48 करोड़ रुपए में नीलाम हुईं वासनकर समूह की प्रापर्टी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोगों की करोड़ों की राशि डुबोने वाले वासनकर समूह की संपत्ति आखिरकार 3.48 करोड़ में बेच दी गई। बता दें वित्त निवेश का झांसा देकर सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले वासनकर समूह की विभिन्न 15 संपत्तियों की नीलामी की गई। इनमें से केवल 6 संपत्तियों के लिए बोली लगाने वालों ने रुचि दिखाई। इसमें एक प्रापर्टी की नीलामी के लिए जरूरी तीन बोली लगाने वाले नहीं होने से अदालत की मंजूरी के लिए रखी गई हैं। नीलाम की गई कुल चार संपत्तियां 3.48 करोड़ रुपए में बेची गई, जबकि चारों संपत्तियों की एबसेट प्राइज कुल 2.47 करोड़ रुपए रखी गई थी। नीलामी में भाग लेने के लिए शहर के साथ गुजरात से भी आए बिल्डरों ने हिस्सा लिया। 

15 में से 4 प्रापर्टी को मिला बेहतर रिस्पांस
नीलामी प्रक्रिया करने वाले उपविभागीय अधिकारी व एमपीआईडी के सक्षम अधिकारी शिरीष पांडे ने बताया कि वासनकर की संपत्तियों के नीलामी की अधिसूचना 11 मार्च 2015 को जारी की गई थी। इसमें उपविभागीय अधिकारी को संपत्ति नीलाम के आदेश दिए गए थे। 8 फरवरी 2017 को नीलामी के आदेश अदालत ने दिए। इसके बाद संपत्तियों का एबसेट प्राइज तय कर अदालत के आदेश पर उपविभागीय अधिकारी को नीलामी के लिए प्राधिकृत किया गया था। 3 अक्टूबर को निविदा की सूचना अखबारों में प्रकाशित की गई थी। सूची में रखी गई 15 संपत्तियों में से शुरू की चार को अच्छा प्रतिसाद मिला। 

15 की प्रक्रिया शुरू
 पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन सभागृह में इस नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया था। इस प्रक्रिया में 15 संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई।

  • पहली संपत्ति अंबाझरी स्थित नीना अपार्टमेंट की थी। इसके पहले माले पर घर नंबर 64 बाय 2 बिल्ट अप एरिया  93.359 वर्गमीटर। कीमत 60 लाख रुपए रखी गई थी, जिसके लिए 93 लाख की उच्चतम बोली लगी।  
  • दूसरी संपत्ति इसी काॅम्प्लेक्स में घर नं. 64 बाय 1, सुपर बिल्ट अप एरिया  93.699 वर्गमीटर। एबसेट प्राइस 54.25 लाख रुपए रखी गई थी, इसे 81.50 लाख में बेचा गया। 
  • तीसरी संपत्ति इसी कॉम्प्लेक्स में घर क्रमांक 64 बाय 7, सुपर बिल्टअप एरिया  93.359 वर्गमीटर। एबसेट प्राइज 54.05 लाख रुपए रखी गई थी, 66.50 लाख रुपए कीमत मिली। 
  • चौथी संपत्ति मौजा पिंपलधरा की खेत जमीन, जिसका आकार 0.76 हेक्टयर आर था, इसे 1 करोड़ 7 लाख रुपए में गुजरात के म्हैसाणा निवासी रियल एस्टेट व्यवसायी ने खरीदा, एबसेट प्राइज 79.50 लाख रुपए रखी गई थी। 

अन्य दो संपत्तियां भी मौजा पिंपलधारा का खसरा नंबर 33 का 1.73 हेक्टेयर आर की जमीन थी। बोली 50 लाख रुपए लगाई गई है, एबसेट प्राइज 31.82 लाख रुपए रखी गई है। इसी खसरे में एक अन्य खेती 0.81 हेक्टेयर आर को 19 लाख रुपए में बेचा गया, जिसकी 13.09 लाख रुपए एबसेट प्राइज रखी गई थी।

Created On :   15 Nov 2017 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story