- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ‘वॉश माई राइड’, 600 कारों की धुलाई...
‘वॉश माई राइड’, 600 कारों की धुलाई मे की 16 लाख लीटर पानी की बचत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते पोल्यूशन और बढ़ते जल संकट के साथ जल संरक्षण का महत्व भी बढ़ता जा रहा है। इसी दिशा में प्रशासन भी गंभीरता पूर्वक योजनाएं चला रही है। जल संकट के बढ़ते खतरे पर गंभीर पहल करते हुए शहर के निमेश पटेल और अमन जैन ने गाड़ियों की कम से कम पानी से धुलाई करने के लिए विशेष तकनीक ‘वॉटरलेश वॉश’ विकसित की है और उसका पेटेंट भी करवाया है। उन्होंने बताया कि शहर में जल संरक्षण अभियान ‘वॉश माई राइड’ के तहत आठ माह में 600 कारों की धुलाई के दौरान 16 लाख लीटर पानी की बचत की गई है।
मनपा की ओर से इस पहल को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नागरिक नवाचार के रूप में नामित किया गया है। यह जानकारी बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में दी गई। इस दौरान ‘वॉश माई राइड’ की सेवा लेने वाले एक बस सर्विसेज के प्रबंध निदेशक दिलीप छाजेड़ को सम्मानित भी किया गया। यह बस सर्विसेज शहर में इस तकनीक का उपयोग करने वाला पहला बस ऑपरेटर है। संवाददाता सम्मलेन में राज्य कांग्रेस सचिव अतुल कोटेचा, स्वच्छ एसोसिएशन की अनुसूया काले छाबरानी, सिटी बस के महाप्रबंधक नीलमणि गुप्ता और ट्रैवेल टाइम के सदानंद कालकर उपस्थित थे।
सिर्फ 10 लीटर में काम
निमेश पटेल और अमन जैन ने बताया कि इस तकनीक में न केवल कम पानी लगता है, बल्कि किसी तरह के विषैले रासायनों का भी उपयोग नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के 20 बड़े शहरों में से 11 में जलसंकट गहरा चुका है। चेन्नई भीषण जल संकट झेल रहा है और हम नहीं चाहते हैं कि नागपुर में भी वैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए।
प्रति दिन 1.5 लाख लीटर जल की बचत
शहर के दो अन्य बस सर्विसेज के भी इस हरित अभियान में शामिल होने से प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर जल की बचत हो सकती है।
Created On :   14 Nov 2019 3:53 PM IST