- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नल में पानी नहीं आता हवा से घूमता...
नल में पानी नहीं आता हवा से घूमता है मीटर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका ने एक दशक पहले शहर में 24 बॉय 7 जलापूर्ति योजना जल्द शुरू करने की घोषणा की। 12 साल में करोड़ों रुपए खर्च हुए। आधे शहर में चौबीस घंटे जलापूर्ति शुरू होने का दावा किया जा रहा है। नल में पानी तो नहीं पर हवा से मीटर घूमने की नागरिकों की शिकायतें हैं। घरेलू नल कनेक्शन का बिल हजारों रुपए आने से जलापूर्ति के बिल ग्राहकों की कमर तोड़ रहे हैं। बिजली के बिल से नागरिक पहले ही परेशान है। अब पानी के बिल ने परेशानी और बढ़ा दी है। शहर की कई बस्तियों के नलों में पानी नहीं आ रहा है। जबकि पानी का बिल अपने तय समय पर पहुंच जाता है। मीटर रीडिंग के आधार पर बिल भेजा जा रहा है। मनपा के जलापूर्ति विभाग का अपना दावा है बिना पानी सप्लाई मीटर नहीं घूमता है। वहीं ग्राहकों का आरोप है कि नल से पानी नहीं आ रहा है, लेकिन हवा का दबाव आने पर मीटर घूमने से बिल ज्यादा आ रहे हैं।
शिकायत करने पर बढ़कर आया : काटोल रोड जागृति नगर निवासी सुधाकर टोणपे ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 काे उन्होंने बिल भरा। उसके बाद उन्हें बढ़े हुए बिल मिले। बिल ज्यादा आने पर उन्होंने मनपा के जलप्रदाय विभाग से शिकायत की। शिकायत के बाद उल्टे बढ़ाकर 16,755 रुपए िबल भेजा गया। इससे पहले भी अनेक ग्राहक जलप्रदाय विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं।
तीन गुना हुआ बिल
टाेणपे ने बताया कि दिसंबर 2021 से पहले एक हजार या इससे कम बिल आता था। कोरोनाकाल में अचानक तीन गुना बिल भेजा जा रहा है। पानी का इस्तेमाल कम हुआ, लेकिन बिल ज्यादा आ रहा है।
मीटर रीडर का पता नहीं चलता : अनेक नागरिकों ने बताया कि जलापूर्ति मीटर रीडिंग कब की जाती है, पता ही नहीं चलता। बिल हाथ में आने के बाद ही पता चलता है। बिल किस आधार पर भेजा जाता है, यह सवाल नागरिकों के सामने खड़ा है।
Created On :   14 Sept 2022 7:24 PM IST