लाइट व्हीकल लाइसेंस धारक चला रहे पानी का टैंकर , पुलिस करेगी टैंकर चालकों के लाइसेंस की जांच

Water tanker running light vehicle license holder
लाइट व्हीकल लाइसेंस धारक चला रहे पानी का टैंकर , पुलिस करेगी टैंकर चालकों के लाइसेंस की जांच
लाइट व्हीकल लाइसेंस धारक चला रहे पानी का टैंकर , पुलिस करेगी टैंकर चालकों के लाइसेंस की जांच

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में लाइट व्हीकल के लाइसेंस धारक पानी के टैंकर चला रहे हैं। यह खुद और नागरिकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद सच सामने आया कि शहर के गलियों और बस्तियों तक पानी लेकर जाने वाले टैंकर चालकों के पास हेवी या ट्रांसपोर्टिंग व्हीकल का लाइसेंस ही नहीं है। वह लाइट व्हीकल के भरोसे पर पानी के टैंकर चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब यातायात पुलिस विभाग शहर में पानी टैंकर  चलाने वालों के लाइसेंस की जांच करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में मनपा के 10 जोन हैं। इन सभी जोन में बनी पानी की टंकियों से टैंकर के माध्यम से बस्तियों में पानी की किल्लत हाेने पर जलापूर्ति की जाती है। उक्त वीडियो के वायरल होने से यह भी चर्चा हो रही है कि शहर में 400 से अधिक पानी के टैंकर सड़कों पर 10 जोन में दौड़ रहे हैं। इनमें से ओसीडब्ल्यू के 60 से अधिक और मनपा के 340 से अधिक टैंकर पानी ढुलाई का काम करते हैं।

एक दिन के लिए टैंकर को बंद किया 
ओसीडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि यह सही है कि कोई भी वाहन चालक लाइट व्हीकल के लाइसेंस पर टैंकर नहीं चला सकता है। लेकिन शहर में पानी के एक टैंकर चालक  के पास हेवी व्हीकल लाइसेंस नहीं होने के बाद भी वह टैंकर चला रहा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ओसीडब्ल्यू ने एक दिन के लिए उस टैैंकर को बंद कर दिया। टैंकर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। ओसीडब्ल्यू के अधिकारी का कहना है िक यह टैंकर मालिक और ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी चालक को वाहन चलाने के लिए देते समय उसके लाइसेंस की जांच करे। यह बात ओसीडब्ल्यू की नियम व शर्तों में साफ लिखा गया है। इस मामले को नगर प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। इसके लिए ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। 

ओसीडब्ल्यू और मनपा करती हैं जलापूर्ति
शहर में जहां पर नेटवर्किंग सिस्टम है, वहां पर ओसीडब्ल्यू द्वारा जलापूर्ति की जाती है। जहां पर ओसीडब्ल्यू का नेटवर्किंग सिस्टम नहीं है, वहां पर टैंकर की मदद से पानी की किल्लत को दूर किया जाता है। शहर का दायरा काफी बढ़ गया। शहर से लगी नई बस्तियों में जहां पानी की किल्लत होती है, वहां पर नागपुर महानगरपालिका की ओर से टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। शहर में ओसीडब्ल्यू पानी संबंधी मैनेजमेंट देखती है और शहर से दूर नए इलाके में मनपा टैंकर भेजकर नागरिकों को पानी मुहैया कराती है।

पानी की टंकी पर जाकर करेंगे जांच 
शहर की यातायात पुलिस विभाग को पानी के टैंकर चालकों के लाइसेंस की जांच करने का आदेश दे दिया गया है। यातायात पुलिस पानी की टंकियों पर जाकर वहां खड़े टैंकरों के चालकों की लाइसेंस की जांच करेगी। किसी तरह की खामी पाए जाने पर पुलिस उस टैंकर चालक और उसके मालिक के खिलाफ तो कार्रवाई करेगी, साथ ही उस ठेकेदार को भी जिम्मेदार माना जाएगा जो टैंकर को लगाया है। इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-चिन्मय पंडित, उपायुक्त, यातायात पुलिस विभाग, नागपुर शहर

टैंकर मालिकों को दी गई चेतावनी 
जिन टैंकरों के चालकों के पास लाइसेंस नहीं है या वे लाइट व्हीकल लाइसेंस पर टैंकर चला रहे हैं। ऐसे टैंकरों के मालिकों को चेतावनी दी गई है िक वह टैंकर चालक के दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे टैंकर चलाने के लिए दें। इसके लिए ठेकेदार की भी जिम्मेदारी बनती है िक वह इसकी छानबीन करें। कंपनी की गाइड लाइंस में सारी बातें साफ लिखी गई हैं, जो इसका पालन नहीं करेगा, उसे दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी।
-सचिन द्रवेकर, जनसंपर्क अधिकारी, ओसीडब्ल्यू नागपुर

Created On :   19 Sept 2019 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story