- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानी की हो रही चोरी, मनपा ने जब्त...
पानी की हो रही चोरी, मनपा ने जब्त किए 30 टुल्लू पंप

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पूरा विदर्भ गर्म लू के थपेड़े झेल रहा है। जलसंकट की स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है ऐसे हालात में पानी की जरूरत भी बढ़ी है। कूलर के लिए व पीने के लिए पानी की मांग बढ़ी है। ऐसे में अब लोगों ने टुल्लू पंप लगाकर अतिरिक्त पानी की चोरी शुरू कर दी है, जिससे आस-पड़ोस के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। लगातार इन शिकायतों के बाद आखिरकार मनपा-ओसीडब्ल्यू द्वारा टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
शहर के सभी 10 जोन में कार्रवाई कर 39 टिल्लू पंप जब्त किए गए। मनपा-ओसीडब्ल्यू ने टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चेतावनी दी कि टुल्लू पंप से पानी चोरी करना मनपा की पानी उपविधि अनुसार दंडनीय अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टुल्लू पंप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और नल कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया है।
पानी चोरी की मिल रही शिकायत
पिछले काफी समय से शहर में कम दबाव से पानी मिलने की शिकायतें आ रही हैं। इसके लिए मनपा और ओसीडब्ल्यू को जिम्मेदार होने का आरोप लग रहा है, लेकिन कई जगहों पर लोग टिल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं, जिसकी वजह से आस-पड़ोस में पानी नहीं मिल रहा है या फिर कम दबाव से पानी मिलने की शिकायतें बढ़ी हैं।
लगभग शहर भर में इस तरह की शिकायतें हैं। इन शिकायतों पर ध्यान देते हुए मनपा-ओसीडब्ल्यू द्वारा टिल्लू पंप का खुलेआम उपयोग करने वालों की पहचान की गई। इसके लिए जोन स्तर पर विशेष टीम तैयार कर छापा मारने को कहा गया। टीम को पंप जब्ती सहित कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
कार्रवाई से हड़कंप
विविध बस्तियों में जाकर विशेष टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में लगभग 39 टिल्लू पंप जब्त किए गए। उक्त कार्रवाई गोपाल नगर, सुरेंद्रगढ़, अंबाझरी, टेकड़ी वाड़ी, भीम नगर, लभान तांडा, विश्वकर्मा नगर, रघुजी नगर, तांडापेठ, लाल दरवाजा, दसरा रोड, दर्शन कॉलोनी में की गई। कार्रवाई को लेकर संबंधित इलाकों में हड़कंप मचा हुा है। कार्रवाई होने से अब आस-पास में लगे अन्य टिल्लू पंप धारकों ने अपने-अपने टिल्लू पंप निकाल लिए हैं। मनपा व ओसीडब्ल्यू ने नागरिकों से टिल्लू पंप इस्तेमाल न करने की अपील की है।
Created On :   2 May 2018 10:53 AM IST