- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमजेपी की नाक के नीचे हो रही थी...
एमजेपी की नाक के नीचे हो रही थी पानी की चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेना जलापूर्ति केंद्र से आ रही पानी की लाइन से अवैध कनेक्शन जोड़कर पानी चोरी करने का खुलासा हुआ है। इससे कनेक्शनधारकों के नलों में कम दबाव से जलापूर्ति हो रही है। इस मामले में करीब 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 2012 से पहले, यूओटीसी (अपरंपरागत संचालन प्रशिक्षण केंद्र) ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) के वेना जलाशय से एक अलग पानी की पाइप लाइन डाली है। यूओटीसी की यह लगभग 5 किमी की जलापूर्ति लाइन है। कुछ लोग इस आपूर्ति लाइन में तोड़-फोड़ कर अवैध कनेक्शन जोड़ कर पानी की चोरी कर रहे हैं। यूओटीसी ने पानी के कम प्रभाव के बारे में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) को सूचित किया। तब महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने जांच की, तो पांच लोगों के अवैध कनेक्शन लेने की जानकारी मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस संबंध में जगदीश पौणिकर, आशीष कार्तिक मंडल ने द्रुधमान हाईस्कूल परिसर से अवैध कनेक्शन लिया है, जबकि दिलीप बोरकर, विजय सोंताके, गौतम मधुकर मेश्राम ने घर के पीछे से अनधिकृत कनेक्शन लेकर पानी की चोरी कर रहे थे। यूओटीसी अधिकारी बी. आर. आगरकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ और लोगों के अनधिकृत कनेक्शन लिए जाने की जानकारी है। जांच में यह सामने आएगा। जो पांच लोगों के अवैध कनेक्शन मिले हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। विवाद होने पर पुलिस को बुलाया गया था। कार्रवाई में एमजेपी के हेमंत श्रुति, प्रकाश बोरेकर उपस्थित थे।
Created On :   18 Nov 2021 7:11 PM IST