जलसंकट वाले गांवों में 30 जून तक टैंकर से होगी जलापूर्ति

Water will be provided by water tanker in affected areas till June 30
जलसंकट वाले गांवों में 30 जून तक टैंकर से होगी जलापूर्ति
जलसंकट वाले गांवों में 30 जून तक टैंकर से होगी जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क,नागपुर।पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ग्रामीण क्षेत्रों की जलसंकट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गांवों में 30 जून तक टैंकर से  जलापूर्ति करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। पानी की किल्लत से जूझ रहे गांवों में ग्रामसभा के प्रस्ताव के बाद तुरंत टैंकर से जलापूर्ति करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।  

गंभीर हैं जलसंकट के हालात
बावनकुले ने कहा कि, पानी की किल्लत दूर करने के लिए 1,699 गांवों के लिए प्रस्तावित 3 हजार 29 योजनाआें पर 50 करोड़ 57 लाख की निधि खर्च की गयी है। 15 अप्रैल तक अतिरिक्त प्रारूप पेश किया जाए। यह प्रारुप तीन चरणों में पूरा होगा। जिले की 13 तहसीलों में आैसतन 78.96 प्रतिशत बारिश हुई। इसके बाद बारिश नहीं होने से जिले में पानी की किल्लत महसूस की जा रही है। पानी की किल्लत दूर करने 6 गांवों में निजी कुएं अधिग्रहित किए गए हैं। उन्होंने गावों की मांग के अनुसार टैंकर से जलापूर्ति करने को कहा तथा जिन गावों में पानी की किल्लत है, वहां का तहसीलदार व गटविकास अधिकारी से मिलकर दौरा करने और जलापूर्ति को प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर उनका सहयोग भी लेने की बात कही। साथ ही जनप्रतिनिधि व सरपंचों को उठाए जा रहे कदमों व योजनाआें की जानकारी देने तथा काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी है।

स्थायी उपाय पर भी चर्चा
 उन्होंने कहा कि, काटोल-नरखेड़ में जलस्तर नीचे गया है। शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में हमेशा के लिए जलापूर्ति योजना लाना प्रस्तावित है। इसके लिए आदिवासी विकास विभाग की आेर से निधि उपलब्ध करायी जाएगी। एक हजार आबादी वाले गांवों में 12 लाख 50 हजार व 500 आबादी वाले गांवों में 7 लाख 50 हजार की निधि उपलब्ध करायी जाएगी।  जिला परिषद के आबासाहब खेडकर सभागृह में पालकमंत्री श्री बावनकुले की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक में विधायक सुनील केदार, मल्लिकार्जुन रेड्डी, आशीष देशमुख, समीर मेघे, सुधीर पारवे, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. कादंबरी बलकवडे, पंचायत समिति सभापति, जिला परिषद के विषय समिति सभापति, सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे। 

 15 मई तक पहला जलकुंभ 
पानी की किल्लत से जूझ रहे हुड़केश्वर-नरसाला क्षेत्र में 30 जून तक पानी किल्लत की समस्या दूर की जाएगी। हुड़केश्वर व नरसाला क्षेत्र मनपा सीमा में आ गया है। यहां नए सिरे से पानी का नेटवर्क बिछाया गया है। जलकुंभों का काम भी चल रहा है। 15 मई तक पहला जलकुंभ व 31 मई तक दूसरा जलकुंभ व शेष दो जलकुंभ 30 जून तक पूरे होकर पानी के नेटवर्क से इसे जोड़ दिया जाएगा। पालकमंत्री श्री बावनकुले ने मनपा सभागार में हुड़केश्वर-नरसाला में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मनपा आयुक्त अश्विन मुदगल, स्थायी समिति अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, मनपा पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे। चंद्रभागा नगर, संभाजी नगर, भारतमाता नगर व सावरबांधे ले-आउट ऐसे 4 जलकुंभ का काम अंतिम चरण में है। हुड़केश्वर व नरसाला में पानी की पाइप लाइन बिछाने का अधिकांश काम पूरा होने की जानकारी मनपा आयुक्त श्री मुद्गल ने दी। इन इलाकों में दो बड़े उद्यान भी प्रस्तावित हैं।  

Created On :   3 April 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story