WCL का क्लर्क सस्पेंड, दे दिया था 2 टन अतिरिक्त कोयला

WCL Clerk Suspended due to corruption allegiance in yavatmal
WCL का क्लर्क सस्पेंड, दे दिया था 2 टन अतिरिक्त कोयला
WCL का क्लर्क सस्पेंड, दे दिया था 2 टन अतिरिक्त कोयला

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। WCL की खान से 2 टन अतिरिक्त कोयला देनेवाले कांटा क्लर्क राजेश काकड़े को अंतत: सस्पेंड कर दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात 12  बजे  सुरक्षा रक्षकों द्वारा अतिरिक्त कोयले की ढुलाई का संदेह होने पर ट्रकों को रोका गया था। जिसके बाद सुरक्षा रक्षकों पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी गाड़ी के कांच  फोडऩे की घटना हुई थी।  घटना के तीन दिन बाद भी सुरक्षा रक्षकों के वाहन का कांच फोडऩेवाले 5 लोग गिरफ्त से बाहर हैं।

प्रशासन ने उठाए कड़े कदम
घटना के बाद WCL प्रबंधन की ओर से  कड़ा रूख अपनाया गया। कोलार पिंपरी चेक पोस्ट के पास गंगा ट्रान्सपोर्ट के ट्रक को तुलाई के लिए रोकने पर यह हमला हुआ था। जिसे WCL  ने बड़ी गंभीरता से लिया। सुरक्षा विभाग ने शनिवार  तड़के 5 बजे इसकी शिकायत दी थी। जिसमें गंगा ट्रान्सपोर्ट के ट्रक नं. एम एच 40 वाई 3474 व एम एच 29 टी 1370 की तुलाई  करने पर ट्रक नं. 3474 में दर्ज वजन से ज्यादा कोयला  पाया गया। जिसके बाद जुनाट के खान प्रबंधक ने घटना के दिन पिंपलगांव कांटे पर कार्यरत कांटा क्लर्क राजेश काकड़े को दोषी मानकर निलंबित कर दिया। 

कार्रवाई से बचने के लिए कर बैठे गलती
4 फरवरी को गंगा ट्रान्सपोर्ट के दो ट्रक की फिर से तुलाई करने के बाद दोनों गाडिय़ा रेलवे साइडिंग पर पहुंचने के बाद ट्रक नं. एम एच 40 वाई 3474 में २ टन कोयला कम था। क्योंकि रिव्हूमेंट के बाद रविवार  दोपहर यह गाडी4.15 बजे पिंपलगांव से निकली तब उसका वजन 21.688 टन था एवं यही गाडी रेल साइडिंग पर पहुंचने पर उसका वजन 17,800 टन नजर आया। दोनों ट्रक एक ही समय में पिंपलगांव से निकले थे। लेकिन  एम एच 40 वाई 3474  शाम 6.15 बजे पहुंचा वहीं  ट्रक नं. 1370 दोपहर 3.15 बजे पहुंचा। ऐसे में दूसरा ट्रक 3 घंटे 10 मिनीट लेट पहुंचा तथा उसमें कोयला भी कम था। बताया जा रहा है कि कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। ट्रक का कोयला कहीं उतारकर छुपा दिया गया। 

Created On :   6 Feb 2018 4:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story