देश के 100 करोड़ में हमारे भी शामिल हैं 28 लाख लोग

We also include 28 lakh people in the countrys 100 crores.
देश के 100 करोड़ में हमारे भी शामिल हैं 28 लाख लोग
वैक्सीनेशन - रिकॉर्ड बनने पर स्वास्थ्य विभाग ने मनाया जश्न, की गई सजावट, गुरुवार को लगे 31 हजार से ज्यादा टीके देश के 100 करोड़ में हमारे भी शामिल हैं 28 लाख लोग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाने का आँकड़ा छू लेने की उपलब्धि का जश्न गुरुवार को जबलपुर जिले में भी मनाया गया। इसके लिए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सजावट की गई। भेड़ाघाट के चौसठ योगिनी मंदिर और मदन महल किले को भी तिरंगे के रंगों वाली रोशनी से सजाया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर रांगोली डाली गईं। देश की इस उपलब्धि में जबलपुर जिले का योगदान 28 लाख से ज्यादा डोज का रहा। इस रिकॉर्ड का उत्साह गुरुवार को हुए टीकाकरण में भी दिखाई दिया। करीब 20 दिनों के बाद जिले में एक दिन में 30 हजार से ज्यादा डोज दिए गए। 55 हजार के लक्ष्य के मुकाबले 31 हजार 656 हितग्राहियों ने वैक्सीन लगवाई। इसके लिए 340 केंद्र बनाए गए थे। जिले में 15 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण  में अब तक 28 लाख 26 हजार 335 डोज दिए जा चुके हैं, इनमें से 19 लाख 18 हजार 553 प्रथम डोज हैं, जबकि 9 लाख लोगों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। सेठ गोविंददास जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर 100 करोड़ डोज पूरे होने का उत्साह मनाया गया। इस मौके पर  क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों का स्वागत किया। 
पर दूसरा डोज भी शीघ्र लगवाने की अपील की।
प्रदेश में 80प्रश. नागरिकों को दी जा चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
 मप्र हाईकोर्ट में राज्य सरकार की  ओर से 13वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि प्रदेश में 80 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि रिपोर्ट की प्रति कोर्ट मित्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ को दी जाए। डिवीजन बैंच ने कोर्ट मित्र को रिपोर्ट का विश्लेषण कर सुझाव पेश करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को नियत की गई है। एक्शन टेकन रिपोर्ट में कहा गया कि प्रदेश के कई जिलों में 98 प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। महाअभियान के अंतर्गत प्रदेश में एक दिन में 30 लाख वैक्सीन की डोज दी गईं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोर्ट के निर्देश पर कोरोना के इलाज की दरों के पुनर्निर्धारण को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नर्सिंग होम एसोसिएशन और कोर्ट मित्र के साथ बैठक आयोजित की गई थी, उस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। डिवीजन बैंच ने एक्शन टेकन रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर ले लिया है। 

Created On :   22 Oct 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story