अँगूठी पहनाई और बोला तुम मेरी पत्नी हो - लगातार दुराचार किया

Wearing a ring and saying that you are my wife - constantly misbehaved
अँगूठी पहनाई और बोला तुम मेरी पत्नी हो - लगातार दुराचार किया
अँगूठी पहनाई और बोला तुम मेरी पत्नी हो - लगातार दुराचार किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन पिता जी के साथ रीवा गयी थी, तब क्षेत्र में रहने वाला शुभम पटेल जिसका किशोरी के घर आना-जाना था उससे छेड़छाड़ करता था। घर सूना देखकर उसने किशोरी को अँगूठी पहनाई और कहा कि आज से तुम मेरी पत्नी हो फिर जबरन उसके साथ गलत कृत्य किया। बहन के आने पर उसने उसे पूरी घटना से अवगत कराया। उसके बाद से शुभम उसे स्कूल आते-जाते समय परेशान करता एवं बोलता था कि मैं हाईकोर्ट में काम करता हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और  शादी करने से मना कर दिया एवं उसकी बदनामी कर रहा है। रिपोर्ट पर धारा 376 भादंवि 3, 4 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। 
घर के बाहर खड़ी किशोरी से छेडख़ानी 
 अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कक्षा 11वीं की छात्रा है और कई सालों से गोलू नामक युवक को जानती है। वह करीब 1 साल से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। बीती शाम किशोरी अपने घर के बाहर गेट पर खड़ी थी तभी गोलू आया और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 354, 354क, 354घ, भादंवि 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   30 Oct 2019 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story