पुलिस की वर्दी पहनकर बेच रहा था चोरी का सामान

Wearing police uniform was selling stolen goods
पुलिस की वर्दी पहनकर बेच रहा था चोरी का सामान
पुलिस की वर्दी पहनकर बेच रहा था चोरी का सामान

साउथ कोरिया में नौकरी करने वाले इंजीनियर के गढ़ा शारदा कॉलोनी स्थित मकान  में हुई दस लाख की चोरी, माल बरामद 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गढ़ा थाना क्षेत्र में विगत 17 नवंबर की दरमियानी रात शारदा कॉलोनी के एक सूने मकान में करीब दस लाख की चोरी हुई थी। साउथ कोरिया में पदस्थ इंजी. का यहाँ रहने वाले परिवार के सदस्य छट पूजा के लिए बिहार गये थे। जानकारी लगने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। उधर इंजी. के घर से चोरी किया गया सामान बेचने के लिए चोर पुलिस की वर्दी पहनकर निकला था। जिसे संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ के बाद चोरी का खुलासा किया गया है। 
इस संबंध में बताया गया कि शारदा कॉलोनी सांई पैलेस में ब्रजेश राय का परिवार रहता है वे साउथ कोरिया में इंजीनियर हैं। विगत 17 नवंबर की रात उनके घर में हुई चोरी की रिपोर्ट उनके ड्राइवर सिमोन दयाल ने दर्ज कराई थी। घटना की जाँच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर एलईडी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे संदेही को को पकड़ा और पूछताछ की जिसने अपना नाम सतेंद्र गोल्हानी निवासी सिवनी धूमा का रहने वाला बताया एवं ब्रजेश राय के घर चोरी करना कबूल किया। पूछताछ के बाद उसके घर से 5 लाख 23 हजार नकदी, सोने की चेन, झुमके, चाँदी के सिक्के, मूर्ति, टीवी, गिटार, कैमरा सहित दस लाख का माल बरामद किया गया है। 
 

Created On :   27 Nov 2020 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story