दो दिन बरसने के बाद उपराजधानी में कमजोर पड़े बादल, विदर्भ में बांधों के गेट खोले, डूबने से 4 की मौत

Weather : After two days of rain, the clouds weakened in the Sub capital
दो दिन बरसने के बाद उपराजधानी में कमजोर पड़े बादल, विदर्भ में बांधों के गेट खोले, डूबने से 4 की मौत
Weather दो दिन बरसने के बाद उपराजधानी में कमजोर पड़े बादल, विदर्भ में बांधों के गेट खोले, डूबने से 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार व बुधवार दो दिन जबरदस्त बारिश के बाद मानसून अब ठंडा पड़ गया है। ऊपरी हवा में बना चक्रवात कमजोर पड़ने से नागपुर समेत विदर्भ में अब भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। लगातार दो दिन हुई भारी बारिश से उमस व गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे आैर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर मंगलवार व बुधवार को नागपुर समेत पूरे विदर्भ में रहा। मंगलवार को 33.2 मिमी व बुधवार को 53.2 मिमी बारिश हुई। गुरुवार को भी जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। दिन भर बादल छाए रहे, जिससे धूप व गर्मी से निजात मिली। काफी दिनों बाद लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ। शुक्रवार को भी मौसम खुशगवार रहेगा। सिस्टम ठंडा पड़ने से भारी बारिश की संभावना नहीं है। तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना कम ही है।

बारिश के कारण जिलों में जलजमाव 

विदर्भ के चार जिलों में हुई बारिश के कारण कहीं फसलों को संजीवनी मिली तो कहीं जलजमाव के कारण नुकसान हुआ है। यवतमाल जिले में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बाभुलगांव समेत जिले के 7 तहसीलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई है। बाभुलगांव तहसील के  बेंबला परियोजना के कैचमेट क्षेत्र में लगातार बारिश जारी रहने से 20 अगस्त शुक्रवार की दोपहर 12 बजे बांध के 2 गेट 10 सेंटीमीटर उठाकर पानी छोड़ा जाएगा। उमरखेड़ तहसील में करीब 50 घरों की दीवार ढह गई। यवतमाल तहसील में 7 घरों का नुकसान हुआ है। वर्षा के चलते पैनगंगा नदी उफान पर है। इस कारण नदी किनारे बसे  गांवों की सैकड़ों हेक्टेयर खेती जलमग्न हो गई। गोंदिया में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से फसलों को संजीवनी मिली है। दो दिनों से गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार सहित अनेक ग्रामों में मिट्टी के मकानों को नुकसान पहुंचने की खबर है।  भंडारा जिले में गत तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।  चंद्रपुर में बुधवार की रात जोरदार बारिश के कारण नीचले इलाकों में पानी भर गया।  

चार लोग डूबे   

विदर्भ के दो जिलों में अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में चार लोग डूब गए। तीन के शव मिले, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। यवतमाल के कलंब शहर के तरोड़ा पगडंडी रास्ते पर एक खेत के कुएं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। उसका शव थालेगांव के नाले में मिला है। महागांव के भांब नाले में बुधवार को बहे व्यक्ति का शव गुरुवार को मिला। भंडारा के  तुमसर-गोबरवाही मार्ग पर पवनारा गांव को जोड़ने वाले नाले पर बना पुल पार करते समय युवक बह गया था। घटना 18 अगस्त की शाम 6 को हुई।  घटना के 24 घंटे के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया। 
 

Created On :   19 Aug 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story