बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, नाले में उफान से बहे मवेशी

Weather - Damage to crops due to rain, cattle overflowing in the drain
बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, नाले में उफान से बहे मवेशी
मौसम बारिश के कारण फसलों को हुआ नुकसान, नाले में उफान से बहे मवेशी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में जहां आसमान साफ रहा और धूप रही, वहीं विदर्भ के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। गोंदिया, यवतमाल, भंडारा, गड़चिरोली जिलों में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के कारण धान की फसल जमींदोज हो गईं, वहीं यवतमाल जिले के महागांव तहसील में बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ में 60 से 70 मवेशी बह गए। भंडारा के साकोली तहसील के ग्राम लवारा में गाज गिरने से तीन मवेशियों की माैत हो गई।  गोंदिया जिले में  दोपहर बाद अचानक मौसम बदला एवं अनेक स्थानों पर बारिश होने की जानकारी मिली है। बारिश की वजह से गोंदिया तहसील के मुरपार, रावणवाड़ी, सावरी आदि गांवों के किसानों की खेत में खड़ी धान की फसल जमींदोज हो गई। यवतमाल जिले के महागांव तहसील के बेलदरी नाले में आयी बाढ़ में 60 से 70 मवेशी बह गए, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। यह घटना सोमवार 4 अक्टूबर की शाम को हुई। भंडारा जिले के साकोली तहसील में  मंगलवार की दोपहर अचानक  बारिश होने लगी। इस दौरान तहसील के ग्राम लवारी में गाज गिरने से तीन मवेशियों की मृत्यु हो गई। वहीं गड़चिरोली शहर समेत कुछ तहसीलों में बूंदाबांदी  हुई।
 

Created On :   5 Oct 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story