मौसम खुशनुमा- हो सकती है हल्की बारिश

Weather is pleasant - there may be light rain
मौसम खुशनुमा- हो सकती है हल्की बारिश
नागपुर मौसम खुशनुमा- हो सकती है हल्की बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने से उमस व गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। आसमान में बादलों का डेरा रहने से धूप ज्यादा नहीं खिल रही। धूप ज्यादा नहीं खिलने से तापमान भी स्थिर बना हुआ है। तापमान में एकदम से उछाल नहीं आ रहा। अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश से विदर्भ तक बन रही द्रोणिका कमजोर पड़ गई है। इस कारण मध्यम या तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने से हल्कि बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। ठंडी हवा से मौसम खुशनुमा बन गया है। रविवार को जिले में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सामान्यत:  बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में धूप खिलेगी। तापमान में उछाल होने की संभावना कम है। 

Created On :   9 Oct 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story