दिन में तेज धूप फिर बदली- भारी बारिश के आसार

Weather - Strong sunshine again during the day - Heavy rain expected
दिन में तेज धूप फिर बदली- भारी बारिश के आसार
मौसम दिन में तेज धूप फिर बदली- भारी बारिश के आसार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार दोपहर तेज धूप निकली। इसके बाद कही-कहीं बादलों और सूरज के बीच लुका छिपी चलती रही। इससे रहले शनिवार को  मौसम खुशनुमा हो गया था। शनिवार को हल्की धूप व छांव का नजारा रहा। शाम को ठंडी हवा का एहसास हुआ। स्थानीय स्तर पर मौसम में होनेवाले परिवर्तन से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। रात को सर्द हवा का एहसास हुआ। 6 सितंबर की रात के बाद मौसम का मिजाज बदल कर भारी बारिश होने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री की कमी आई। 

तापमान में कमी आएगी

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम तैयार हो रहा है, उसका असर 6 सितंबर की रात से नागपुर समेत विदर्भ में हो सकता है। गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। तापमान में कमी आएगी आैर सर्द हवा के झोंके लग सकते है। रविवार को मौसम का मिजाज मिला-जुला रहेगा। बादल छाए रहेंगे। जिले में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। बीच-बीच में धूप खिलेगी। तापमान में एकदम से कमी आने की उम्मीद नहीं है। भारी बारिश के बाद दिन व रात के तापमान में कमी आएगी।

Created On :   5 Sept 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story