एक माह से पानी नहीं मिला, 6 दिन से छाया है अंधेरा, वेकोलि कामगारों में भारी आक्रोश

Wecoli worker are angry due to non availability of water and electricity
एक माह से पानी नहीं मिला, 6 दिन से छाया है अंधेरा, वेकोलि कामगारों में भारी आक्रोश
एक माह से पानी नहीं मिला, 6 दिन से छाया है अंधेरा, वेकोलि कामगारों में भारी आक्रोश

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। ग्राम पंचायत पालाचौरई के रहवासियों की बिजली और पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। पंचायत की कर्मवीर कालोनी में बीते 6 दिनों से ट्रांसफार्मर बंद है, जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इसके साथ कालोनी में बीते एक माह से निस्तार और वेकोलि ने टैंकरों से पानी की सप्लाई बंद कर रखी है। जिससे ग्रामीण खासे आक्रोशित है। इन लोगों ने बुधवार को अंबाडा सब एरिया का घेराव कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक घेराव चलता रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने सब एरिया प्रबंधक को फोन भी लगाया, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लेबर आफीसर और पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और दो दिन के भीतर ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवाए जाने और पानी की व्यवस्था किए जाने की मांग वेकोलि प्रबंधन से की।

इसके बाद भी वेकोलि ने ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं किया तो ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अंबाडा सब एरिया का घेराव करने हेमराज पवार, राहुल यादव, कमलेश उईके, संजय विश्वकर्मा, बुधराज, अनिस अहमद, किस्मत अली, गणेश, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी।

टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं
अंबाडा सबएरिया में वेकोलि कामगारों के मकानों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाती थी, लेकिन वेकोलि ने बीते लगभग छह माह से टैंकरों से किए जाने वाले पीने के पानी की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके कारण कामगारों को टैंकरों से पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 400 से 500 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से कामगार पानी की खरीदी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इन टैंकरों के बिलों का भुगतान किए जाने की मांग वेकोलि प्रबंधन से की है।

निस्तार के पानी की भी नहीं हो रही सप्लाई
कर्मवीर कालोनी में बीते एक माह से निस्तार के पानी की सप्लाई बंद है। इसके साथ ही दस दिनों के अंतराल में ए-टाइप कालोनी में पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके कारण इन दोनों कालोनियों के रहवासी खासे नाराज हैं। कालोनी के रहवासियों ने निस्तार के पानी की सप्लाई नियमित रूप से किए जाने की मांग की है। कालोनी के रहवासियों का कहना है की यदि शीघ्र हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो एक बार फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

Created On :   2 Jan 2019 7:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story