समय के साथ लगातार बदल रहा वेडिंग फैशन, मैचिंग ड्रेस का चलन

Wedding fashion changing with time, the trend of matching dress
समय के साथ लगातार बदल रहा वेडिंग फैशन, मैचिंग ड्रेस का चलन
समय के साथ लगातार बदल रहा वेडिंग फैशन, मैचिंग ड्रेस का चलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड के कपल से इंस्पायर होकर  दूल्हा-दुल्हन मैचिंग ड्रेस स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं। अब विंटर में होने वाली कई शादियों में दूल्हा और दुल्हन एक ही जैसे कलर, फेब्रिक या डिजाइन के वेडिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं।   यानी कपल, मैचिंग ट्रेंड अपनाकर अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं।  इससे पार्टनर के बीच अच्छी केमिस्ट्री भी नजर आती है। हर फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस तो ली ही जाती है, साथ ही अपने पार्टनर से मैचिंग की ड्रेस भी कैरी करते हैं। युवा कपल फैशन ट्रेंड में भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फॉलो कर रहे हैं। रिंग सेरेमनी से लेकर रिसेप्शन तक का ड्रेस मैचिंग का होता है। 

बॉलीवुड को करते हैं फालो
हमारी शादी जनवरी में होने वाली है। रिंग सेरेमनी में भी हमने मैचिंग ड्रेस पहनी थी। अब समय बदल गया है। पहले जहां दुल्हा-दूल्हन एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया के कारण हम अपनी पसंद-नापसंद भी शेयर कर सकते हैं। मेरे इनलॉस ने ड्रेस भी मेरी पसंद की ली। विंटर के हिसाब से हमने डार्क ड्रेस पसंद किए थे। शादी के लिए भी हमने मैचिंग ड्रेस ली है। बॉलीवुड स्टार दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी में मैचिंग ड्रेस कैरी कर नया ट्रेंड शुरू किया है।  इन स्टार्स के वेडिंग आउटफिट्स से इंस्पायर्ड होकर कई कपल्स शादी पर मैचिंग पैटर्न की ड्रेस कैरी कर रहे हैं।  --शीतल व विवेक जोशी, कपल

मैचिंग लहंगा व शेरवानी
शादी का हर फंक्शन खास होता है। मेरी मंगेतर भी इसी शहर में रहती है, इसलिए हमने शादी के ड्रेसेस की खरीदारी साथ में की और मैचिंग के ड्रेस लिए। शादी का हर लम्हा यादगार होता है। आजकल सोशल मीडिया का क्रेज बहुत बढ़ गया है। हर कोई फोटो खींचता है, इसलिए ड्रेस और मेकअप परफेक्ट होना चाहिए। हमने शादी के लिए मैरून लहंग व मैरून शेरवानी ली थी। उसमें बहुत ही बढ़िया गेटअप लग रहा है। हमारी शादी पिछले महीने हुई। मेरे फ्रेंड ने भी अपनी शादी के लिए मैचिंग ड्रेस लेना तय किया है। - कपित व श्रुति ठाकुर, कपल

लेटेस्ट फैशन ट्रेंड
हमने ड्रेस तो मैचिंग ली, लेकिन उसमें रीति-रिवाजों का भी ध्यान रखा। घर के बड़ों का कहना है कि फैशन तो करना ही है, लेकिन इसमें कहीं भी रीति-रिवाज का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। हमारे यहां शादी के फेरों में पीले कलर का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। इसलिए मैंने फेरों के लिए पीले रंग की कांजीवरम साड़ी ली और मेरे पार्टनर के लिए पीले कलर का कुर्ता पैजामा लिया। दिसंबर लास्ट में हमारी शादी है। हमने शादी के लिए हर फंक्शन का ड्रेस मैचिंग का लिया है। कपड़ों की खरीदारी फैमिली मेम्बर्स ने साथ मिलकर की। मेकअप भी आउटफिट के हिसाब से ही करवाने वाले हैं। --श्वेता व अनीश बंसल, कपल

Created On :   12 Dec 2019 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story