- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- एक करोड़ की सरकारी जमीन पर लहलहा...
एक करोड़ की सरकारी जमीन पर लहलहा रही थी गेहूँ की फसल, प्रशासन ने कराई खाली, तोड़े अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा नरसिंहपुर हाइवे पर पिंडरई डबीर और सिंगोड़ी के बीच एक दबंग ने 35 साल से 14 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था। शिकायत के बाद गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया। जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह तहसील मुख्यालय से राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी दलबल के साथ सिंगोड़ी पहुंचे। एसडीएम दीपक वैद्य के नेतृत्व में सिंगोड़ी से पिंडरई डबीर के बीच हाइवे से लगी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। यहां सिंगोड़ी निवासी मनोज पिता जमुना साहू ने खसरा नंबर 204/1 रकबा 5.658 हेक्टेयर यानी लगभग 14 एकड़ से ज्यादा भूमि पर पिछले 35 वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर अतिक्रमण कर्ता ने कुआं खोदकर मोटर पंप भी लगा लिया। जमीन के लगभग आधे हिस्से यानी सात एकड़ में गेहूं की फसल लहलहा रही थी जबकि शेष जमीन पड़त थी। इस जमीन पर एक बड़ी दुकान का निर्माण किया गया था। दुकान के बगल में टीन शेड भी बना लिया था। अधिकारियों ने सबसे पहले दुकान और टीन शेड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसके बाद फसल वाले रकबे को ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी संतोष डेहरिया, तहसीलदार शंकर लाल मरावी, अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र मसकोले, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी के साथ राजस्व व पुलिस विभाग का दल मौजूद था।
पंचायत करेगी अनाज की नीलामी-
कार्रवाई के दौरान शासकीय जमीन पर कब्जा कर बोई गई गेहूं की सिंचाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव को सौंपी। एसडीएम ने सचिव को हिदायत दी कि फसल की समय पर सिंचाई कराएं। कटाई के बाद अनाज की नीलामी कर राशि कोषालय में जमा करें।
विवाद के बाद पहुंची शिकायत-
बताया जा रहा है कि सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर आमदनी कर रहे मनोज साहू को पड़ोसी किसान से विवाद करना महंगा पड़ा। दरअसल अतिक्रमणकर्ता किसान का पड़ोसी किसानों से बात बात पर विवाद होता था, इन्हीं किसानों ने मनोज साहू के खिलाफ शिकायत की।
इनका कहना है-
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के तहत यह कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण कारी को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। क्षेत्र में अन्य स्थानों पर हुए अवैध कब्जे हटाने निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
दीपक वैद्य, एसडीएम, अमरवाड़ा
Created On :   4 Feb 2021 10:38 PM IST