- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चमक विहीन गेहूं बन रहा समस्या,...
चमक विहीन गेहूं बन रहा समस्या, उपार्जन केंद्रों से किसानों को लौटा रहे वापस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जिले में गेहूं उपार्जन जारी है और हर दिन किसानों को शासन स्तर से ही उपार्जन केंद्र पहुंचने के लिए मैसेज किए जा रहे हैं। लेकिन अब उपार्जन में चमक विहीन गेहूं समस्या बन गया है। कई समितियों से कम चमक वाला गेहूं वापस करने की शिकायतें मिलने लगी है। जिले में गेहूं फसल के अंतिम दौर में लगातार बारिश व ओलावृष्टी के कारण गेहूं की गुणवत्ता पर फर्क पड़ा है। पानी के कारण गेहूं की चमक भी कम हो गई है। शासन ने गेहूं उपार्जन के लिए गुणवत्ता का मानक तय किया है उपार्जन केंद्र उसी आधार पर गेहूं की खरीद कर रहे हैं। किसान जब उपार्जन केंद्र पहुंच रहा है तो चमक कम होने के कारण उसका गेहूं वापस लौटाया जा रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने एडीएम राजेश बाथम को ज्ञापन देकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है। एडीएम ने इस समस्या पर तत्काल उपार्जन कार्य में जुटे विभागों को किसानों की हर संभव मदद करने और कम चमक वाले गेहूं पर उचित निर्णय लेने के लिए कहा है।
दो बार लिख चुके हैं पत्र, अब तक नहीं आए आदेश
गेहूं उपार्जन के मानकों को निर्धारित करने का कार्य केंद्र सरकार का है। केंद्र सरकार ने ही मानक निर्धारित कर गेहूं की गुणवत्ता का मानक निर्धारित किया है। उसी मानक के आधार पर गेहूं खरीदी की जा रही है। जिले में बारिश के कारण गेहूं की चमक कम होने से इसे भी खरीदी में शामिल करने आपूर्ति विभाग व नागरिक आपूर्ति निगम शासन को दो बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन अब तक कोई निर्देश इस संबंध में नहीं मिले हैं।
55 हजार क्विंटल पहुंची गेहूं की खरीदी
गेहूं उपार्जन के छटवें दिन पूरे जिले में गेहूं की खरीद 55 हजार क्विंटल के पार पहुंच गई है। पिछले 6 दिनों में 2 हजार 230 किसानों ने उपार्जन केंद्रों में अपना गेहूं बेचा है। सोमवार को सभी उपार्जन केंद्रों में 23 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। यह आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों का कहना है अब ज्यादा रकबे वाले किसानों को मैसेज पहुंच रहे हैं जिसके कारण खरीदी का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
इनका कहना है...
कम चमक वाला गेहूं खरीदने के लिए अब तक शासन स्तर से निर्देश नही मिले हैं। जिले में कई क्षेत्रों में गेहूं की चमक कम हुई है इसके लिए हमने शासन को पत्र लिखा है।
-जीपी लोधी, जिला आपूर्ति अधिकारी
Created On :   21 April 2020 4:32 PM IST