थमे रहे 350 पेट्रोल और डीजल के टैंकर के पहिए

Wheels of 350 petrol and diesel tanker stopped
थमे रहे 350 पेट्रोल और डीजल के टैंकर के पहिए
वर्धा थमे रहे 350 पेट्रोल और डीजल के टैंकर के पहिए

डिजिटल डेस्क, वर्धा. फामपेडा एसोसिशन और सभी कंपनी के डीलर की ओर से विविध मांगों को लेकर मंगलवार 31 मई को नो सेल नो पर्चेसिंग आंदोलन किया गया। इस आंदोलन को रिपब्लिकन ट्रक-टैंकर ड्रायवर एंड क्लीनर यूनियन वर्धा शाखा ने समर्थन दिया। इस कारण जिले में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करने वाले कुल 350 टैंकर बंद रहे। इन टैंकरों पर कार्यरत 650 चालक और क्लीनर ने एक दिवसीय बंद आंदोलन को समर्थन दिया। रिपब्लिकन ट्रक-टैंकर ड्राइवर एंड क्लीनर यूनियन वर्धा शाखा का कहना है कि अगर इसी प्रकार डीलरों का नुकसान होता है तो वह आर्थिक समस्या में आ जाएगा। इस लिए यूनियन के अध्यक्ष महोम्मद शकील शेख के नेतृत्व में मंगलवार 31 मई को पेट्रोल-डीजल टैंकर की सेवा बंद रखी गई। जिले के कुल 350 पेट्रोल-डीझेल टैंकर के चालक और क्लिीनर समेत यूनियन के सदस्य 31 मई को हुए आंदोलन को समर्थन देकर हड़ताल में शामिल हुए।

Created On :   1 Jun 2022 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story