51 % लोग एक साथ होने पर हो जाएगा लीज का नवीनीकरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
51 % लोग एक साथ होने पर हो जाएगा लीज का नवीनीकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर सुधार प्रन्यास के विश्वस्त मंडल ने विवादों में फंसे लीज धारकों को बड़ी राहत दी है। अगर किसी फ्लैट स्कीम या सोसायटी में 51 प्रतिशत लोग सहमत हैं या एक-साथ आते हैं, तो एनआईटी ऐसे लोगों की लीज नवीनीकरण करके देगी। एनआईटी विश्वस्त भूषण शिंगणे  द्वारा इसके लिए की गई कोशिशें रंग लाई हैं। विश्वस्त मंडल ने इस निर्णय पर मुहर लगाई है। निर्णय का शहर के 50 से 60 हजार लोगों को फायदा होगा। 

होता है राजस्व का नुकसान
पिछले काफी समय से शहर की फ्लैट स्कीम या सोसायटी में आपस में विवाद चल रहा है, जिस कारण एनआईटी द्वारा दी गई लीज का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे कुछ मामलों में बिल्डर लीज का नवीनीकरण नहीं होने देते या फिर भूखंडों का कब्जा नहीं देते हैं। कुछ मामलों में  विवादों के कारण भूखंडधारक एक साथ नहीं आ पाते हैं। कोई न कोई अड़ंगा डालते रहता है।  इससे सालों तक जगह की लीज का नवीनीकरण नहीं हो पाता है।

एनआईटी को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। नासुप्र रिकार्ड में 100 प्रतिशत भूखंड या फ्लैटों की बिक्री हुई है या नहीं? इसका उल्लेख नहीं हो पाता है। सर्वाधिक नुकसान भूखंडधारकों को सहना पड़ता है। दूसरों की गलतियों का खामियाजा वे उठाते हैं। नासुप्र विश्वस्त भूषण शिंगणे ने इस मामले को अनेक बार विश्वस्त मंडल की बैठक में रखा था। 

एनआईटी ने लगाई मुहर
पिछले महीने इस मामले में नासुप्र सभापति ने महाव्यवस्थापक, कार्यकारी अभियंता, विधि अधिकारी, सहायक विधि अधिकारी व सचिव को बुलाकर चर्चा की थी। चर्चा में निर्णय लिया गया कि जो भूखंडधारक या फ्लैट धारक लीज नवीनीकरण के लिए तैयार हैं, उन्हें एनआईटी नवीनीकरण करके देगी। बशर्ते सोसायटी या फ्लैट स्कीम के 51 प्रतिशत लोगों का साथ आना जरूरी है। जो सहकार्य नहीं कर रहे हैं, उनका हिस्सा छोड़कर एनआईटी लीज का नवीनीकरण करके देगी। हाल में एनआईटी विश्वस्त मंडल की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है। अंबाझरी हिलटॉप ले-आउट स्थित श्री चांडक के प्रकरण में 31.46 प्रतिशत हिस्सा छोड़कर अन्य जमीन के हिस्से का नवीनीकरण किया गया है।एनआईटी के इस निर्णय से शहर के 50 हजार से अधिक लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई गई है। 

Created On :   5 July 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story