सोमवार को भी हेमंत पबजी गेम खेल रहा था जिस पर उसे परिवार वालों ने फटकार लगाई और गेम छोड़कर पढ़ाई शुरू करने को कहा। इससे नाराज हेमंत तबीयत खराब होने की बात कहकर सोने चला गया और देर रात परिवार ने उसके कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेमंत के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। माना जा रहा है कि पबजी खेलने को लेकर लगाई गई फटकार से नाराज होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
मां ने पबजी खेलने से रोका तो लड़के ने लगा ली फांसी, देर रात तक खेलता रहता था गेम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मां ने पबजी गेम खेलने से क्या मना किया नाराज होकर 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना पालघर जिले के आदिवासी बहुल डहाणू इलाके की है। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आत्महत्या करने वाले युवक का नाम हेमंत झेटे है। हेमंत ने बारहवीं पास करने के बाद पिछले साल कृषि की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला लिया था। उसकी पढ़ाई का खर्च उसके पिता को नौकरी देने वाले चिराग मेहता उठा रहे थे। लेकिन हेमंत ने पढ़ाई छोड़ दी। उसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत लग गई थी और अक्सर देर रात तक गेम खेलता रहता था।
