जब निकला पुलिस का मार्च, तो लोगों ने कर दी फूलों की बारिश

When police march going on way, People showered flowers in respect
जब निकला पुलिस का मार्च, तो लोगों ने कर दी फूलों की बारिश
जब निकला पुलिस का मार्च, तो लोगों ने कर दी फूलों की बारिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस जोन में पुलिस मार्च शुरू किया गया है, यह पुलिस मार्च रोजाना होता है मंगलवार को गिट्टी खदान के सुरेंद्रगढ़ इलाके में जब पुलिस का कारवां गुजरा, तब लोग हैरत से अपने  घरों की छतों और खिड़कियों से पुलिस को निहारते नजर आ रहे थे। कुछ लोग पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे, यह नजारा देखकर पुलिस के जवान गदगद हो रहे थे। पुलिस को लोग अक्सर ना जाने क्या-क्या नाम से पुकारते हैं, लेकिन कोरोना ने पुलिस और पब्लिक को काफी करीब ला दिया है।

पुलिस लॉक डाउन में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह देते हुए रूट मार्च कर रही है। गर्मी में रूट मार्च करती पुलिस पर लोगों ने फूल बरसा कर उनके कार्यों की सराहना की। पुलिस द्वारा शुरू किया गया मार्च लोगों को घरों में रहने की नसीहत दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वह अपने घर में रहकर सुरक्षित रह सकते हैं, इसलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी और कर्तव्य बनता है कि वह अपने घरों में रहकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Created On :   7 April 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story