- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पानी की आवक बढ़ी तो देर रात खोलने...
पानी की आवक बढ़ी तो देर रात खोलने पड़े माचागोरा बांध के दो गेट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जोरदार बारिश का असर माचागोरा बांध पर भी पड़ा। पानी की आवक बढऩे पर रात 12 बजे डेम के दो गेट खोलने पड़ गए। 60-60 सेमी तक खोले गए दोनों गेट से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा गया। सुबह 5 बजे तक दो गेट खुले रहे। आवक घटने और लेवल मेनटेन होने पर एक गेट बंद किया गया। जबकि एक गेट अब भी खुला हुआ है। 60 सेमी तक खुले एक गेट से करीब 100 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खोलकर पानी छोडऩे के साथ ही डेम का जलस्तर 625.50 मीटर पर मेनटेन किया जा रहा है।
पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी कम भरा:
माचागोरा बांध फिलहाल 85 फीसदी तक भरा है। जो पिछले साल की तुलना में करीब 7 फीसदी कम है। बीते वर्ष अब तक की स्थिति में डेम 92 प्रतिशत भर लिया गया था।
फिलहाल 358 एमसीएम जल भंडारण:
कुल 441 एमसीएम लाइव स्टोरेज क्षमता वाले माचागोरा बांध में फिलहाल 358 एमसीएम पानी इक_ा है। बीते वर्ष आज तारीख तक 390 एमसीएम पानी स्टोरेज कर लिया गया था।
कन्हरगांव में 4 सेमी ज्यादा लेवल:
कन्हरगांव डेम अब भी ओवरफ्लो की स्थिति में है। कुल 713.80 मीटर जलस्तर क्षमता वाले कन्हरगांव बांध का लेवल वर्तमान में 713.84 मीटर है। यानी 4 सेमी अधिक पानी भरा हुआ है। स्टोरेज भी 23.06 के विरूद्ध 23.34 एमसीएम है। उक्त डेम पर करीब 3 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के साथ छिंदवाड़ा शहर की पेयजल आपूर्ति का भार है। फिलहाल डेम में पर्याप्त पानी होने से सिंचाई और पेयजल दोनों के लिए संतोषजनक स्थिति मानी जा सकती है।
Created On :   23 Sept 2020 6:28 PM IST