जब सुरक्षा रक्षकों ने लौटाया 26 हजार रुपए से भरा बैग

when the security guards returned the bag full of 26 thousand rupees
जब सुरक्षा रक्षकों ने लौटाया 26 हजार रुपए से भरा बैग
चेहरे पर लौटी खुशी जब सुरक्षा रक्षकों ने लौटाया 26 हजार रुपए से भरा बैग

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मेडिकल परिसर में शुक्रवार को एक मरीज के परिजनों का 26 हजार नकद रुपए से भरा बैग गुम हो गया। परिजनों की हालत खराब हो गई, लेकिन कुछ देर बाद ही खुशी के आंसू छलक पड़े। सुरक्षा रक्षकों ने वह थैली उन्हें लौटाई। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की शाम 5.30 बजे मेडिकल परिसर के ट्रामा सेंटर में यवतमाल के एक मरीज नामदेव मंडपे (79) को लाया गया।  मरीज का सीटी स्कैन करना था। सीटी स्कैन होने के बाद परिजन पैसे खोजने लगे, जो नामदेव की रिश्तेदार काशीबाई के पास बैग में रखे थे। बैग में 26 हजार रुपए थे। यह जानकर परिजनों के होश उड़ गए कि बैग गायब है। जानकारी वहां के सुरक्षा रक्षकों को मिली। वहां उपस्थित सुरक्षा रक्षक सुधाकर सपाटे व प्रज्ज्वल ने महिला से सारी जानकारी ली। इसके बाद वे खोज-बीन करने लगे। सीसीटीवी कैमरे में बैग दिखा। सुरक्षा रक्षक वहां दौड़े पहुंचे और परिजनों को बैग वापस किया।  बैग में 26 हजार रुपए ज्यों के त्यों सुरक्षित थे। बैग पाकर महिला के साथ परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। 

Created On :   13 Feb 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story