कहीं पुलिस की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा सट्टा बाजार ?

Whereas the collusion of police is not running speculative market!
कहीं पुलिस की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा सट्टा बाजार ?
कहीं पुलिस की मिलीभगत से तो नहीं चल रहा सट्टा बाजार ?

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर के कोराडी रोड पर मजदूर चौक के पास दिनदहाड़े सड़क पर चल रहे सट्टे पर पुलिस छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से तीन सट्टोरियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 मोबाइल ,16 हजार नगद जब्त किए हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों शहर में सट्टा चलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। मंगलवार को भी पुलिस ने कलमना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व पदाधिकारी का बेटा सट्टा खिलाते पकड़ा गया था। आज गणेशपेठ पुलिस ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में गणेशपेठ पुलिस की इस कार्रवाई से कोराडी पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। कोराडी में सड़क किनारे दिनदहाड़े दो सटोरिए खायवाड़ी कर रहे थे। इस बारे में कोराडी पुलिस को भनक तक नहीं लगी, तब अपर पुलिस आयुक्त दिगांवकर को गणेशपेठ की पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजना पड़ा। 

पुलिस ने बताया कि गणेशपेठ थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर शिर्के को कोराडी रोड पर चल रहे सट्टा अड्डे पर कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भेजा था। शिर्के ने सहयोगियों के साथ दोपहर को मजदूर चौक के पास छापा मार कर आरोपी  श्रीचंद शामसुंदर भौते रमाई नगर, महादुला बाजार कोराडी, अजीज खान जाबाज खान पठाण आनंद नगर, गिट्टीखदान और  शंकर चिमा डुकरे  निवासी जवाहर नगर, बाजार चौक कोराडी को नागरिकों से सट्टा-पट्टी पर पैसे की खायवाड़ी करते पकड़ा। पुलिस ने तीनों सटोरियों से खायवाड़ी के नगद 16,400 व 3 मोबाइल व सट्टा-पट्टी के आंकड़े लिखे कागज सहित 28,900 रुपए का माल जब्त किया है। 
 

Created On :   9 Aug 2017 3:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story