आखिर क्यों बढ़ रही बिना टिकट यात्रा करने वालों की तादात ?

why are the people who are traveling without ticketing ?
आखिर क्यों बढ़ रही बिना टिकट यात्रा करने वालों की तादात ?
आखिर क्यों बढ़ रही बिना टिकट यात्रा करने वालों की तादात ?

डिजिटल डेस्क,नागपुर। TTE की कमी के चलते बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच 34 हजार 992 बिना टिकट सफर कर रहे यात्री पकड़े गए हैं। अकेले जुलाई की बात करें तो इनकी संख्या 7 हजार 355 पहुंच गई है।

दरअसल मध्य रेलवे नागपुर मंडल में कुल 1200 टीटीई की जगह है, लेकिन वर्तमान में 575 जगह खाली हैं। यही कारण है कि हर कोच के यात्रियों पर पूरा ध्यान रख पाना संभव नहीं हो पाता है। रोजाना सैकड़ों यात्री इसका फायद उठा रहे हैं। नियमानुसार प्रत्येक 3 कोच के पीछे एक टीटीई होना चाहिए, जबकि वर्तमान में एक टीटीई को 8 से 10 कोच संभालना पड़ रहा है। नियमित सफर करने वाले बखूबी इस बात को जानते हैं, इसलिए फायदा उठाने से बाज भी नहीं आते। खुद अधिकारी बताते हैं कि हर माह रेलवे को भारी राजस्व की क्षति हो रही है, लेकिन बे-टिकट यात्रियों पर अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल पा रही है। बिना लगेज बुक करने वालों की भी यही स्थिति है। पिछले साल 3 हजार 319 मामले सामने आए थे, वहीं इस साल इनकी संख्या 5 हजार 943 पहुंच चुकी है।

Created On :   11 Aug 2017 3:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story