- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पत्नी ने घुमाने ले जाने की जिद की,...
पत्नी ने घुमाने ले जाने की जिद की, तो गुस्से में तोड़ दिया हाथ, मारपीट का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कहीं घूमने के िलए ले जाने की जिद करने पर गुस्साए पति ने पत्नी का हाथ तोड़ दिया। सोमवार को नई कामठी थाने में आरोपी पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। गणेश ले-आउट कामठी निवासी सुमित्रा शहारे (49) और उसका पति चंद्रमणी शहारे (56) मजदूरी करते हैं। 8 मई को चंद्रमणी जल्दी काम से घर लौटा, तो सुमित्रा ने उसे कहीं घुमाने के लिए ले जाने की जिद करने लगी। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। काम से बिना बताए जल्दी लौटने के कारण भी दोनों में विवाद हो गया। इससे तैश में आए चंद्रमणी ने सब्बल से सुमित्रा पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सुमित्रा के एक हाथ की हड्डी टूट गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को नई कामठी थाने में सहायक निरीक्षक नरवाड़े ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया।
Created On :   10 May 2022 4:31 PM IST